Published : Jan 20, 2021, 10:45 AM ISTUpdated : Jan 20, 2021, 10:54 AM IST
करियर डेस्क: आम तौर पर कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जो लगभग सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम्स में पूछे जाते हैं। परन्तु सिविल सर्विसेज जैसे IAS, IPS के इंटरव्यू में कुछ बेहद ही खास सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर नहीं बताए जाए तो आप तुरंत ही रिजेक्ट भी हो सकते हैं। अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप इन सवालों का जवाब देकर जांच सकते हैं कि आप कितने पानी में हैं। कुछ इंटरव्यू में इस तरह के सवाल नजरिया, तर्कशक्ति और कैंडिडेट की पर्सनैलिटी देखने के लिए पूछे जाते हैं। इन सवालों के सटीक जवाब देकर ही कैंडिडेट्स नौकरी हासिल कर पाते हैं।
जवाब: चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन खराब हो जाता है। दूसरा दांत में पायरिया रोग की संभावना हो जाती है। गर्म चाय के ऊपर ठंडा पानी पीना हानिकारक है इससे पेट खराब हो सकता है।
49
जवाब: IPL के टिकिट का पैसा खेलने वाली दोनों टीम और IPL अॉर्गेनाइजर यानि (BCCI) के पास जाता है।
59
जवाब: U से पहले T आता है।
69
जवाब: चीन के चैंगे-4 मिशन ने चांद पर कपास का पौधा इगाने में सफलता हासिल की है। कपास के साथ साथ आलू और सरसों के बीज भी भेजे गए हैं। वैज्ञानिकों ने वायु, जल, मिट्टी से भरे 18 सेंटीमीटर की एक बाल्टी में यह प्रयोग किया।
79
जवाब: Brother In low, ये पत्नी की बहन का पति या आपके साली का पति होता है जो साढ़ूभाई कहलाता है।
89
जवाब: जी, भारतीय चीनी लड़की से शादी कर सकता है, जैसे राजशेखर चीन पढ़ने गए और उन्हें वहां मोमो से प्यार हो गया तो शादी करके वहीं बस गए। ऐसे ही एमपी के मंदसौर में जी हाओ नाम की बहू चीन से पूरे परिवार के साथ भारतीय रीति-रिवाज से शादी करके आई है।
99
जवाब: जी नहीं, आर्मी नियम के अनुसार 6 उंगली वाले फौज में नहीं जा सकते, उन्हें सर्जिकल ओपरेशन से ये एक्स्ट्रा फिंगर हटानी पड़ेगी।