कहानी दुनिया के सबसे कम उम्र के योगा टीचर की : दुबई से आया ऋषिकेश, फिर देवभूमि में करने लगा कमाल

Published : Jun 21, 2022, 02:21 PM IST

करियर डेस्क : अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस (International Yoga Day 2022) के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के सबसे कम उम्र के योगा टीचर के बारें में। भारत का यह लड़का आज योग की दिशा में जिस तरह आगे बढ़ रहा है, हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा उठ जाता है। रेयांश सुरानी (Reyansh Surani) ने 9 साल की उम्र में ही दुनिया के सबसे कम उम्र के सर्टिफाइट योग प्रशिक्षक बनने का कारनामा कर दिखाया है। वह विश्व के सबसे कम उम्र के सर्टिफाइड योग प्रशिक्षक हैं। इसके लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी उनका नाम दर्ज हो गया है। योग दिवस पर जानिए इतनी छोटी सी उम्र में रेयांश के योग टीचर बनने की कहानी...

PREV
15
कहानी दुनिया के सबसे कम उम्र के योगा टीचर की : दुबई से आया ऋषिकेश, फिर देवभूमि में करने लगा कमाल

दुबई में पला-बढ़ा, योग से खास कनेक्शन
रेयांश के माता-पिता भारतीय मूल के हैं और दुबई में ही रहते हैं। रेयांश की उम्र काफी कम थी, तभी से योग से उनका खास लगाव, कनेक्शन हो गया है। रेयांश जब छोटे थे तब वे हर दिन अपने पैरेंट्स को योग करते देखा करते थे। उम्र जब चार साल की हुई तो रेयांश खुद माता-पिता के साथ योग करने लगे। उन्हें पहली बार प्रोफेशनल योग प्रशिक्षण में हिस्सा लेने का मौका उत्तराखंड की तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिला।

25

ऋषिकेश में योग से गहरा लगाव
पिता के साथ योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने ऋषिकेश पहुंचे रेयांश का लगाव योग से और भी ज्यादा मजबूत हो गया। जब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हुआ तब एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें रेयांश अपने बारे में बताते हैं कि वे किस तरह दुबई और ऋषिकेश की लाइफ स्टाइल में काफी अंतर महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार वह लग्जरी सुविधाओं के बिना यहां रहे और यहीं से उनका जीवन पूरी तरह बदल गया। 

35

योग अंदर तक असर करता है
ऋषिकेश में रेयांश को अहसास हुआ कि योग सिर्फ बाहरी नहीं बल्कि अंदर तक अहसास करवाता है। पहली बार जब उन्होंने लग्जरियस लाइफ स्टाइल छोड़कर साधारण जीवन जीया तो उनकी जिंदगी ही बदल गई। आधुनिक सुख-सुविधाओं के बिना वह रहने लगे थे। उन्हें वही अच्छा लगता। उन्हें योग प्रशिक्षण के सत्र में बड़ा मजा आता था। यहां का माहौल उनके लिए बेहद नया था और यही उन्हें प्रकृति के करीब ले आया। 

45

9 साल की उम्र में योग प्रशिक्षक
योग प्रशिक्षण के दौरान रेयांश का परिचय आयुर्वेद के महत्वपूर्ण हिस्सों से भी हुआ। उनका मन योग में इस कदर बसा कि उन्होंने 200 घंटे का योग प्रशिक्षक का ट्रेनिंग कोर्स पूरा किया और योग प्रशिक्षक का प्रमाण पत्र हासिल किया। जब उन्हें यह प्रमाण पत्र मिला तो उनकी उम्र सिर्फ 9 साल 220 दिन ही थी।

55

दुनिया के सबसे छोटे योग टीचर
इस प्रमाण पत्र के साथ ही वह दुनिया के सबसे कम उम्र के सर्टिफाइड योग प्रशिक्षक बन गए हैं। इस वक्त रेयांश योग क्लास चलाते हैं। उनकी क्लाइ में योग सीखने वाले कई लोग आते हैं। रेयाशं बताते हैं कि उन्होंने योग शिक्षक के तौर पर अभी कोई फ्यूचर प्लान नहीं बनाया है। यह काम उन्हें अच्छा फील करवाता है। उन्हें अंदर तक संतुष्टि का अनुभव करवाता है।

इसे भी पढ़ें
मन फिट तो करियर भी हिट : योगा-डे पर जानिए कहां-कहां है बेस्ट अपॉर्चुनिटी, अच्छी कमाई के साथ मिलेगा और बहुत कुछ

YOGA से युद्ध में भी लोगों का भला होगा, वो कैसे, जानिए यूक्रेनी आर्ट टीचर का आइडिया, जो लाएगा लाइफ में चेंज


 

Read more Photos on

Recommended Stories