दुबई में पला-बढ़ा, योग से खास कनेक्शन
रेयांश के माता-पिता भारतीय मूल के हैं और दुबई में ही रहते हैं। रेयांश की उम्र काफी कम थी, तभी से योग से उनका खास लगाव, कनेक्शन हो गया है। रेयांश जब छोटे थे तब वे हर दिन अपने पैरेंट्स को योग करते देखा करते थे। उम्र जब चार साल की हुई तो रेयांश खुद माता-पिता के साथ योग करने लगे। उन्हें पहली बार प्रोफेशनल योग प्रशिक्षण में हिस्सा लेने का मौका उत्तराखंड की तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिला।