झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स-कॉमर्स टॉपर्स : ऑटो ड्राइवर और सब्जी बेचने वाले की बेटियां बनी स्टेट टॉपर

करियर डेस्क : झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स-कॉमर्स का रिजल्ट (JAC 12th Arts, Commerce Result 2022) आ चुका है। गुरुवार को जारी नतीजों में एक बार फिर बेटियों ने परचम लहराया। आर्ट्स और कॉमर्स में बेटियों ने पहली रैंक लाकर साबित कर दिया कि वे भी किसी से कम नहीं हैं। इस बार टॉपर करने वाली लड़कियां गरीब घर से आती हैं। किसी के पिता ऑटो चलाते हैं तो किसी के गली-गली घूमकर सब्जी बेचते हैं। पिता की मेहनत का रंग बेटियों की सफलता में साफ-साफ दिखाई दे रहा है। बेटियों ने प्रदेशभर में जो मान बढ़ाया है, उससे माता-पिता और पूरी फैमिली खुश है। उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी अपनी लड़कियों को किसी से कम नहीं आंका। हमेशा ही हौसला बढ़ाया, जिसका रिजल्ट आज सबसे सामने हैं। आइए जानते हैं 12वीं आर्ट्स-कॉमर्स टॉपर्स के बारें में...  

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2022 6:26 AM IST
15
झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स-कॉमर्स टॉपर्स : ऑटो ड्राइवर और सब्जी बेचने वाले की बेटियां बनी स्टेट टॉपर

मानसी साहा, स्टेट टॉपर, आर्ट्स स्ट्रीम
इस साल JAC 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में किसान मजदूर इंटर महाविद्यालय की छात्रा मानसी साहा ने स्टेट टॉप किया है। उन्हें 474 नंबर मिले हैं। अंग्रेजी में 92, हिंदी में 93, इतिहास में 94, राजनीतिक शास्त्र में 98, भूगोल में 97 अंक आए हैं। मानसी हजारीबाग के दारू खरिका की रहने वाली हैं। उनके पिता सुरेंद्र कुमार हजारीबाग में ही मुर्गी सप्लाई का टेंपो चलाते हैं। उनकी माता माता मीना देवी गृहणी हैं। मानसी प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं।

25

आंचल कुमारी, थर्ड स्टेट टॉपर, आर्ट्स स्ट्रीम
आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर मानसी जिस हजारीबाग से आती हैं, वहीं की आंचल कुमारी ने आर्ट्स में ही प्रदेशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उनके पिता युगल महतो गलियों में घूम-घूमकर सब्जी बेचकर परिवार चलाते हैं। आंचल कुमारी के 12वीं में 465 नंबर मिले हैं। आंचल प्लस टू स्कूल, बड़कागांव की छात्रा हैं। वह न्यायिक सेवा में जाकर सेवा करना चाहती हैं। पढ़ाई के अलावा उनकी रंगोली बनाना और कंप्यूटर में काफी दिलचस्पी है।

35

निक्की कुमारी, स्टेट टॉपर,  कॉमर्स स्ट्रीम
झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में बोकारो जिले के चंद्रपुरा की निक्की कुमारी ने प्रदेश टॉप किया है। वह डीवीसी प्लस टू की छात्रा हैं। उन्होंने 478 नंबर हासिल किया है। अकाउंट उनका फेवरेट सब्जेक्ट है। इस सब्जेक्ट में उन्हें 97 अंक मिले हैं। इसके अलावा इंग्लिश में 90, बीएसटी में 98, इकोनॉमिक्स में 95 और ईटीपी में 98 नंबर मिले हैं। निक्कील के पिता दीपक स्वर्णकार, जेवर कारीगर हैं और माता किरण देवी गृहणी। निक्की कुमारी बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहती हैं।

45

गुमला की फातिमा आर्ट्स और ऋतुराज कॉमर्स में डिस्ट्रिक्ट टॉपर
गुमला जिले का रिजल्ट भी शानदार रहा है। 12वीं आर्ट्स में 98.67 प्रतिशत और कॉमर्स में 96.70 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। आर्ट्स में संत पात्रिक इंटर कॉलेज की फातिमा फैयाज ने डिस्ट्रिक्ट टॉप किया है। उन्हें 431 नंबर मिले हैं। वहीं, कॉमर्स में संत पात्रिक इंटर कॉलेज के ही ऋतुराज ने जिसे में सबसे ज्यादा 459 नंबर पाया है।

55

कोडरमा जिले में बेटियों का दबदबा
झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स परीक्षा के रिजल्ट में कोडरमा जिले का शानदार प्रदर्शन रहा है। दोनों ही स्ट्रीम में बेटियों का दबदबा है। आर्ट्स में डिस्ट्रिक्ट टॉप-10 में 14 स्टूडेंट्स ने जगह बनाया है, जिसमें सभी लड़कियां हैं। कॉमर्स में चाराडीह की रहने वाली RLSY कॉलेज, झुमरीतिलैया की छात्रा प्रगति सुसांग ने जिला टॉप किया है। उनकी माता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। आर्ट्स में दो लड़कियों ने जिला टॉप किया है। इसमें सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय मरकच्च्चो की छात्रा दीपमाला कुमारी और उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मसमोहना डोमचांच की संतोषी कुमारी हैं। 

इसे भी पढ़ें
JAC 12th Result 2022: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्टस में खूंटी, कॉमर्स में जामताड़ा जिला सबसे बेहतर

JAC 12th Result 2022: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में मानसी साहा और कॉमर्स में निक्की कुमारी ने किया टॉप

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos