Published : Jan 17, 2023, 03:35 PM ISTUpdated : Jan 17, 2023, 04:03 PM IST
एजुकेशन डेस्क। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (National testing Agency) की ओर से इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए जेईई-मेन एग्जाम 2023 जनवरी सेशन अगले हफ्ते 24 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। ऐसे योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो JEE-Main 2023 Exam में शामिल होना चाहते हैं और उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है, वे बीई, बी-टेक पेपर की अंतिम चरण की तैयारी शुरू कर दें। आइए इस पेपर से जुड़े एग्जाम की कुछ और डिटेल्स जानते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी पेपर के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य पेपर-1 में आयोजित किया जाएगा।
210
वहीं, बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट और बैचलर ऑफ प्लानिंग कोर्स के लिए पेपर 2A और पेपर 2B के तौर पर अलग-अलग आयोजित होगा।
310
अभी जेईई-मेन 2023 एग्जाम जनवरी सेशन का एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है। सूत्रों की मानें तो इस हफ्ते में कभी भी यह जारी हो सकता है।
410
वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई-मेन के पहले स्टेज के लिए एग्जाम सेंटर्स और शहरों के नाम का ऐलान भी जल्द कर दिया जाएगा।
510
एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने से पहले उसमें प्रिंट हुई डिटेल्स चेक कर लें। सही होने पर उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
610
उम्मीदवारों को अगर एडमिट कार्ड में किसी तरह की गलती या गड़बड़ी दिखाई देती है तो वे संबंधित अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना दें।
710
जेईई मेन्स की ओर से इस बारे में दो टेलिफोन नंबर और एक ई-मेल एड्रेस जारी किया गया है, जिस पर उम्मीदवार गड़बड़ी की सूचना दे सकते हैं।
810
उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर किसी तरह की गलत प्रिंटिंग के संबंध में 011-40759000 और 011-69227700 पर फोन कर सकते हैं।
910
यहीं नहीं उम्मीदवार jeemain@nta.ac.in पर ई-मेल करके भी गलती की सूचना दे सकते हैं और त्वरित रूप से ठीक करा सकते हैं।
1010
बता दें कि जेईई मेन 2023 के पेपर पैटर्न में बहुविकल्पीय प्रश्न यानी मल्टी सेलेक्शन क्वेश्चन (MCQ) और न्यूमेरिकल क्वेश्चन यानी संख्यात्मक प्रश्न शामिल रहेंगे।