जवाब- ऐसे केस में संरेडर करने वाले शख्स को सजा देने से पहले गहन जांच की जरूरत होगी, क्योंकि ये संभव है कि किसी भी वजह से उस व्यक्ति ने किसी लालच में या दबाव में आकर झूठी गवाही दे रहा हो। इसलिए इस केस में पुलिस पहले छानबीन करेगी। अगर उस पर मुकदमा सिद्ध हो जाता है कि मर्डर उसी ने किया है तो फिर उस पर हत्या का चार्ज लगेगा। वहीं अगर ये प्रूफ होता है कि उसने हत्या नहीं की है ऐसी स्थिति में उस पर पुलिस को गुमराह करने का मुकदमा चलेगा।