12वीं बोर्ड: 12 राज्यों में रद्द हुए एग्जाम, 3 में अभी तक नहीं हुआ फैसला, अब तक तीन स्टेट ले चुके हैं परीक्षा

करियर डेस्क. पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के विभिन्न राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और शिक्षा सचिवों के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद  सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा 1 जून को रद्द कर दी गई थी। कोविड -19 महामारी के बीच छात्रों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया था। सीबीएसई बोर्ड के फैसले के बाद कई राज्यों ने भी 12वीं के एग्जाम रद्द कर दिए। आइए जानते हैं किन राज्यों में परीक्षा रद्द की गई है, कितने राज्यों में अभी परीक्षा को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया और कितने राज्यों में बोर्ड एग्जाम हो गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2021 12:35 PM IST / Updated: Jun 06 2021, 06:06 PM IST
110
12वीं बोर्ड: 12 राज्यों में रद्द हुए एग्जाम, 3 में अभी तक नहीं हुआ फैसला, अब तक तीन स्टेट ले चुके हैं परीक्षा

1. गुजरात
गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह ने घोषणा की थी कि गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) द्वारा आयोजित होनी वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। 
 

210

2. मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि एमपी में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा इस साल नहीं होगी।

310

3. उत्तराखंड
राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने उत्तराखंड इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने की घोषणा की।

410

इन राज्यों में भी रद्द हुई परीक्षा
उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तेलंगाना और हिमाचल में परीक्षाएं  रद्द कर दी गई हैं। 

510

इन राज्यों में परीक्षा को लेकर कोई फैसला नहीं
1. आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश सरकार ने अभी तक राज्य बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने पर कोई निर्णय नहीं लिया है। परीक्षा रद्द करने के लिए राज्य में विरोध प्रदर्शन जारी है।

610

2. असम
असम के सीएम ने भी परीक्षा को रद्द करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है।  

710

3. पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में भी परीक्षा को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। परीक्षा को लेकर यहां जल्द फैसला हो सकता है। 

810

इन राज्यों में हुई परीक्षा
1. बिहार

बिहार में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में ही हो गईं थी। यहां परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है। 

910

2. छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाएं 1 जून से शुरू हुई हैं। कोरोना के कारण परीक्षाएं ऑफलाइन हो रही हैं। परीक्षा देने के पांच दिन बाद छात्रों को आंसर सीट जमा करनी है। 
 

1010

3. केरल
केरल सरकार ने अप्रैल में  और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थी।  अप्रैल लास्ट में एग्जाम हो चुके हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos