IAS जागृति अवस्थी की दिलचस्प कहानी: बेटी अफसर बन सके इसलिए मां ने छोड़ी जॉब, घर पर TV भी नहीं चलता था

करियर डेस्क : IAS बनना देश के हर युवा का सपना होता है। इसके लिए कठिन परिश्रम और सही स्ट्रैटजी अपनानी पड़ती है। क्योंकि देश की सबसे कठिन परीक्षा पास करने के बाद ही इस सपने को पूरा किया जा सकता है। हर साल लाखों की संख्या में युवा यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में शामिल होते हैं, जिनमें से कुछ ही सफल होते हैं। इन्हीं में शामिल हैं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की जागृती अवस्थी (Jagrati Awasthi). जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर दूसरे ही प्रयास में ऑल इंडिया 2nd रैंक हासिल की। आइए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी..

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2022 2:23 PM IST
15
IAS जागृति अवस्थी की दिलचस्प कहानी: बेटी अफसर बन सके इसलिए मां ने छोड़ी जॉब, घर पर TV भी नहीं चलता था

मध्यप्रदेश की जागृति अवस्थी को साल 2020 में सिविल सेवा परीक्षा में सेकेंड रैंक हासिल हुई। जागृति ने भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में काम करने लगीं। लेकिन सपना था आईएएस ऑफिसर बनने का। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने जॉब छोड़ दिया और तैयारी में जुट गईं।

25

जागृति ने जब पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी तो उनकी स्ट्रैटजी काम नहीं आई। वे प्री भी पास नहीं कर सकीं। रिजल्ट आने के बाद निराश होने की बजाय उन्होंने दूसरी स्ट्रैटजी और अधिक मेहनत पर फोकस किया। जिसका नतीजा उन्हें दूसरी प्रयास में दिखा। 

35

जागृति इस एग्जाम को क्वालिफाई करने के लिए हर दिन 12 से 14 की पढ़ाई करती थीं। उन्होंने वीक सेक्शन पर फोकस किया और ज्यादा से ज्यादा सेलेबस को कवर करने का प्लान बनाया। परीक्षा के पास आने पर उन्होंने अपनी पढ़ाई के घंटें को और बढ़ाया और बाकी चीजों से ध्यान हटाकर मॉक टेस्ट और रिवीजन पर ध्यान दिया। 

45

जागृति अवस्थी ने दिल्ली की एक कोचिंग से तैयारी भी शुरू की लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्हें अपने घर भोपाल वापस आना पड़ा। उनकी फैमिली में माता-पिता के अलावा एक भाई भी है। जागृति के पिता एससी अवस्थी होमियोपैथ के डॉक्टर हैं और मां स्कूल टीचर। बेटी के सपने पूरे हो सके, इसके लिए मां ने जॉब छोड़ दी और बेटी की तैयारी में मदद की।
 

55

जब तक जागृति की पढ़ाई चलती रही, घर में न टीवी चलते थे और ना ही कुछ और. पैरेंट्स ने बेटी का हौसला बढ़ाया और हर कदम पर साथ दिया। इधर जागृति भी अपनी स्ट्रैटजी के अनुसार पढ़ाई कर रही थीं। इसका नतीजा रहा कि जब दूसरे प्रयास में एग्जाम में शामिल हुईं तो टॉपर बनकर निकलीं। उन्हें ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल हुई।

इसे भी पढ़ें
बेहद टैलेंटेड हैं ये महिला IAS, इनके डांस का हर कोई दीवाना, मंच पर भरतनाट्यम देख झूम उठते हैं लोग

खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हिरोइन को टक्कर देती हैं ये IAS अफसर, तस्वीरों में देखिए स्टाइलिश अंदाज


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos