करियर डेस्क. IAS Interview Questions in hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) का आखिरी चरण पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) यानी इंटरव्यू (IAS Interview) होता है। यूपीएससी कैंडिडेट्स इसके लिए अलग से तैयारी करते हैं। आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए सवालों की मॉक टेस्ट से तैयारी करने पर बहुत सी मुश्किलें हल हो जाती हैं। यहां अधिकारी इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से काफी मुश्किल सवाल पूछते हैं। सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है? जैसे मजेदार और दैनिक जीवन से जुड़े Gk के सवाल भी पूछ लिए जाते हैं। ज्यादातर सवाल सिविल सर्वेंट बनने आए कैंडिडेट्स की क्षमता आंकने वाले होते हैं। इसलिए हम आपको आज इंटरव्यू के कुछ मुश्किल और ट्रिकी सवाल बता रहे हैं। ये सवाल दिमाग चकरा देने वाले हैं।