क्या हीरा निगलने या चाटने से हो जाती है मौत ? योद्धा ही कर सकेगें IAS इंटरव्यू के इन मुश्किल सवालों का मुकाबला

करियर डेस्क. IAS Interview questions in hindi : देश में IAS-IPS अफसर बनने बच्चे जमकर मेहनत करते हैं। कुछ पहली बार में तो कुछ कई बार प्रयास कर इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम की तीन स्टेज होती है पहली स्टेज में Preliminary एग्जाम होता है। दूसरी स्टेज Main एग्जाम है, इस एग्जाम में नौ पेपर होते हैं। एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test यानि यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview)  है। ये तीसरा चरण काफी कठिन होता है इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिमाग घुमा देते हैं। आज हम आपको यूपीएससी इंटरव्यू के कुछ दिमागी सवाल बता रहे हैं जो वाकई तर्कशक्ति और समझदारी जांचने पूछे जाते हैं। 

 

आईएएस-आईपीएस इंटरव्यू में पूछे गए ये ट्रिकी सवाल (Most Tricky IAS Questions) आपको दिन में तारे दिखा देंगे- 

Asianet News Hindi | Published : Aug 23, 2020 5:49 AM IST / Updated: Aug 23 2020, 05:00 PM IST

113
क्या हीरा निगलने या चाटने से हो जाती है मौत ? योद्धा ही कर सकेगें IAS इंटरव्यू के इन मुश्किल सवालों का मुकाबला

जवाब: दो पैर, इंसान के पास दो पैर ही होते हैं।

213

जवाब: राखी

313

जवाब: कसम।
 

413

जवाब: इस सवाल को सुन कैंडिडेट परेशान होगा सोचेगा लेकिन सही सोचने की क्षमता रखने वाला और शॉर्प माइंड वाला कैंडिडेट तुरंत समझ लेगा कि इसका जवाब क्या हो सकता है। दरअसल वो डॉक्टर लड़के की मां थी।

513

जवाब:  बहुत लोग भूख लगने पर चोरी करने को सही ठहराते हैं लेकिन चोरी करना कानूनन अपराध है ये भूल जाते हैं। ऐसे में कैंडिडेट ने समझदारी से इसका जवाब दिया उसने कहा- सर कोई भी छोटा काम करके अपनी मेहनत से कमाकर एक वक्त का खाना खाया जा सकता है। नौकरी मांगना चोरी करने से तो बेहतर है।

613

जवाब: मुर्गी का।

713

आम लोगों में ये चर्चा है, ये एक तरह का मिथक है जो लोगों ने मनगढ़त बना लिया। हीरा चाटने से किसी की मौत नहीं होती है। हां लेकिन हीर निगलने से किसी परिस्थिती में मौत या स्वास्थ्य नुकसान हो सकता है। बड़े साइज का हीरो निगलने से सांस नली में फंसने के कारण व्यक्ति की मौत हो सकती है।

813

जवाब: स्पेन में। 
 

913

जवाब: सल्फर।

1013

जवाब: OK का एक फुल फॉर्म Objection Killed है वहीं OK को Olla Kalla or Oll Korrect के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ये अमेरिकन इंग्लिश में इस्तेमाल होने वाला शब्द है जिसका मतलब 'सब ठीक' होता है। अमेरिकन इंग्लिश शब्द Olla Kalla अधिकतर किसी बात के अप्रूवल, एग्रीमेंट और करेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।  

1113

जवाब: PCS (प्रोविंशियल सिविल सर्विस) 2015 के फाइनल में यूपी के महोबा जिले के शरद प्रताप सिंह ये सवाल पूछा गय था। उन्होंने जवाब दिया-  पेंसिल से स्‍कैच कर सकते हैं। अगर 3 लोग बैठे हैं और उनके पास लिखने के लिए कुछ नहीं है, तो पेंसिल के 3 टुकड़े करके आपस में शेयर कर लेंगे। जबकि पेन में ऐसा नहीं हो सकता।

1213


जवाब: आकाश से गिरने वाली बिजली लगभग 4 से 5 किमी. लंबी होती है। इसमें 10 करोड़ वॉट के साथ 10 हजार एम्पीयर का करेंट होता है। एक आसमानी बिजली में इतना पावर होता है कि 3 महीने तक 100 वॉट का बल्ब जल सकता है।
 

1313

जवाब. पिता। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos