IAS इंटरव्यू में अधिकारी ने पूछा बच्चे पैदा करने को लेकर ऐसा अटपटा सवाल, लड़की का जवाब हर किसी को कर देगा दंग

करियर डेस्क. IAS interview questions: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है जिसे पार करना हर किसी के बस की बात नहीं। यूपीएससी (UPSC) की तीन स्टेज होती है पहली स्टेज में Preliminary एग्जाम होता है। दूसरी स्टेज Main एग्जाम है, इस एग्जाम में नौ पेपर होते हैं। एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test इंटरव्यू है। ये तीसरा चरण काफी कठिन होता है इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिमाग घुमा देते हैं। IAS-IPS अफसर बनने का सपना देखने वाले कैंडिडेट्स इस स्टेज पर आकर भी कई बार फेल हो जाते हैं। क्योंकि सवाल आपको उलझा देने वाले होते हैं जैसे- कौन सा पक्षी पीछे की ओर उड़ सकता है? क्या आने वाले समय में रोबोट इंसानों की जगह ले लेंगे?  

 

आज हम आपको यूपीएससी इंटरव्यू के कुछ सवाल बता रहे हैं जो वाकई तर्कशक्ति और समझदारी जांचने पूछे गए थे। ये सवाल खुद IAS इंटरव्यू दे चुके कैंडिडेट्स ने साझा किए हैं।  आईएएस-आईपीएस इंटरव्यू में पूछे गए ये ट्रिकी सवाल (Most Tricky IAS Questions) आपको भी दिमाग को चकरा देंगे -  
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2020 12:31 PM / Updated: Sep 16 2020, 12:51 PM IST
114
IAS इंटरव्यू में अधिकारी ने पूछा बच्चे पैदा करने को लेकर ऐसा अटपटा सवाल, लड़की का जवाब हर किसी को कर देगा दंग

जवाब. जी हां, जरूर होते हैं। हर एक साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें 61 सेकंड्स होते हैं। 

214

जवाब: ये सवाल एक आईएएस कैंडिडेट से पूछा गया था उसने बहुत ही समझदारी से इसका जवाब दिया। उसने कहा- डैम बनाने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले वहां के आदिवासी और स्थानीय लोगों से मिलकर बात की जानी चाहिए। ताकि उन्हें बताया जा सके कि डैम बनने उनके लिए कितना लाभदायक होगा इससे इतने लोगों को पानी मिलेगा रोजगार मिलेगा। 

314

जवाब:  W/L( Wistle board) का मतलब हार्न बजाना से है, जहां पर इस प्रकार के बोर्ड लगे होते हैं वहां हार्न बजाना होता है।

414

जवाब: 300 ई. पू. में ग्रीस के शासक सिकन्दर ने ग्रीस के गणितज्ञ इरेटोस्थनीज को पहली बार भारत के मानचित्र को तैयार करने का आदेश दिया था। इरेटोस्थनीज द्वारा तैयार मानचित्र को नीचे दिए गए चित्र की तरह दिखता था। भारतीय नक्शा बानने में तीन नाम प्रमुख रहे हैं क्योंकि इसमें समय रहते बदलाव और अपडेट होते रहे। ये नाम थे इरेटोस्थनीज, 2. टॉलमी, 3. विलियम लैम्बटन और जॉर्ज एवरेस्ट पर खास श्रेय दो को ही जाता है।  विलियम लैंबटन और जॉर्ज एवरेस्ट ने भारत का पहला सटीक मानचित्र बनाया था।

514

उत्तर: कल, आज और कल। 

614

जवाब: अपराधी को फांसी पर लटकने के बाद अपराधी को कम से कम एक और अधिकतम दो घंटे तक लटका कर रखा जाता है। 2 घंटे के बाद डॉक्टर वहां आते हैं और शव चेक करते हैं। मेडिकल टीम उन्हें मृत घोषित करते हैं। इसके बाद उनका पोस्टमॉर्टम किया जाता है।

714

जवाब. चारों गोलियों को आधा आधा तोड़कर खा लेगा। 

814

मेंढक गीले और अंधेरे वातावरण को पसंद करते हैं, बरसात के समय मेंढक अक्सर सहयोगी ढूंढ़ने के लिए बाहर आते हैं क्योंकि ये इनके प्रजनन का समय होता है। बारिश में मेंढक केंचुओ का भोजन करने के लिए बाहर निकलते हैं।

914

जवाबः ये सवाल एक महिला कैंडिडेट से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया- पहले उन्हें (पति को)  समझाउंगी कि ये ठीक नहीं है। फिर भी अगर वो नहीं माने तो मैं राइट टू रिजेक्ट अधिकार से उन्हें न बोल दूंगी। क्योंकि बच्चे ज्यादा पैदा करने से जनसंख्या बढ़ती है, परिवार नियोजन ही सही रास्ता है। इसके अलावा ज्यादा बच्चे पैदा करना एक मां के स्वास्थ्य से अनदेखी है। परिवार पर आर्थिक बोझ की दृष्टि से भी ये गलत है।

1014

जवाब: सबसे पहले मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उस हमले में आस-पास मौजूद आम जनता को कोई नुकसान न हो। उसके बाद कंट्रोल रूम में फोन करके एक्स्ट्रा फोर्स बुलवा लूंगा और कोशिश करूंगा कि वो आतंकवादी जिंदा पकड़े जाएं ताकि उन्हें भेजने वाले का नाम मकसद पता चल सके और उन्हें भारतीय संविधान के तहत सजा मिल सके। 
 

1114

जवाब: वकीलों के काले कोट पहनने की परंपरा इंग्लैंड से शुरू हुई थी, काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास माना जाता है। काले रंग को ताकत और अधिकार का प्रतीक भी माना जाता है।  

1214

जवाब: आकाश से गिरने वाली बिजली लगभग 4 से 5 किमी. लंबी होती है। इसमें 10 करोड़ वॉट के साथ 10 हजार एम्पीयर का करेंट होता है। एक आसमानी बिजली में इतना पावर होता है कि 3 महीने तक 100 वॉट का बल्ब जल सकता है।

1314

जवाब: दांत

1414

जवाब: शुतुररमुर्ग

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos