करियर डेस्क. Madhya Pradesh Budget 2021 Education Sector: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया गया है। इस बजट को आत्मनिर्भर MP बजट 2021-22 नाम दिया गया है। एमपी के इस बजट में शिक्षा व्यवस्था पर खास फोकस रखा गया है। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा स्कूल शिक्षा, शिक्षा की पहली सीढ़ी है। प्रदेश के विद्यालयों मे सर्वसुविधायुक्त अधोसंरचना हो और पर्याप्त व दक्ष शिक्षक हों ऐसी सरकार की कोशिश है। इस बार का बजट 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपए का अनुमानित है। इसमें शिक्षा एवं संबद्ध क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के लिए सरकार ने 40 हजार 958 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। आइए जानते हैं कि एमपी के इस बजट में एजुकेशन सेक्टर के लिए क्या खास है? वहीं सरकार ने क्या घोषणाएं की हैं?