करियर डेस्क. National Girl child Day 2021: दोस्तों, समाज में पितृसत्ता ने भले महिलाओं को कमतर आंका हो। उन्हें शिक्षा और कामयाबी से दूर रखने हजारों बेड़ियों उनके पैरों में बांध दी हों। पर इन सब बेड़ियों को तोड़कर नारी आगे बढ़ी है। हमारे समाज में दकियानूसी सोच के कारण बेटियों की जिंदगी संघर्ष से भरी होती है। उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पूरे देश में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl child Day) मनाया जाता है। 24 जनवरी को हर साल नेशनल गर्ल चाइल्ड डे (National Girl child Day) मनाया जाता है। भारत में लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव के प्रति लोगों को जगाने व बेटियों को समान अवसर दिलाने की कोशिश में यह मनाया जाता है। सरकार की तरफ से इस दिन कई तरह के अभियान चलाए जाते हैं।