एग्रीकल्चर के फील्ड में डिप्लोमा (Diploma in Agriculture)
अगर आपको खेती-किसानी से लगाव है तो यह फील्ड आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। आप खेती के फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं। एग्रीकल्चर के फील्ड में कई तरह के डिप्लोमा और शॉर्टटर्म कोर्स होते हैं। इस कोर्स में कृषि के कई सारे फील्ड कवर होते हैं। जेनेटिक्स, सॉइल साइंस, डेयरी, हॉर्टिकल्चर, फार्मिंग कई तरह के कोर्सों में डिप्लोमा लेकर आप अच्छी जॉब पा सकते हैं।