सवाल: लिखने के अलावा पेंसिल का इस्तेमाल कैसे करेंगे?
जवाब: PCS (प्रोविंशियल सिविल सर्विस) 2015 के फाइनल में यूपी के महोबा जिले के शरद प्रताप सिंह ये सवाल पूछा गया था। पेंसिल से स्कैच कर सकते हैं। अगर 3 लोग बैठे हैं और उनके पास लिखने के लिए कुछ नहीं है, तो पेंसिल के 3 टुकड़े करके आपस में शेयर कर लेंगे। जबकि पेन में ऐसा नहीं हो सकता।