करियर डेस्क. गांव में गरीब परिवार में बच्चे जंगली-जानवर चराकर भी अपना गुजारा करते हैं। ये दिनभर मवेशियों को चराकर परिवार के लिए रोजी-रोटी जुटाने में मदद करते हैं। पर मेहनत के दम पर किस्मत भी पलट जाती है और एक गरीब परिवार का लड़का अफसर बन गया। जिस लड़के के पिता ऊंटगाड़ी चला कर लोगों का सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम करते थे। उसने IPS बनकर पिता का नाम रोशन कर दिया। ये कहानी है आईपीएस ऑफिसर की जो अपने परिवार में पहला पढ़ा-लिखा इंसान है। इनका नाम है प्रेम सुख डेलू ( (PremSukh Delu) जो राजस्थान के हैं। बीकानेर जिले के रासीसर निवासी प्रेम गुजरात कैडर के अमरेली में आईपीएस पद पर कार्यरत हैं। प्रेमसुख डेलू की कहानी बेहद प्रेरणादायी है। उन्होंने एक दो नहीं बल्कि 12 बार सरकारी नौकरी हासिल की। आज उनके संघर्ष और सफर को सुन आप दंग रह जाएंगे-