ऊंट गाड़ी खींचने वाले मजदूर का बेटा कड़ी मेहनत से बना IPS, सफलता की कहानी सुन आंखे हो जाएंगी नम

करियर डेस्क. गांव में गरीब परिवार में बच्चे जंगली-जानवर चराकर भी अपना गुजारा करते हैं।  ये दिनभर मवेशियों को चराकर परिवार के लिए रोजी-रोटी जुटाने में मदद करते हैं। पर मेहनत के दम पर किस्मत भी पलट जाती है और एक गरीब परिवार का लड़का अफसर बन गया। जिस लड़के के पिता ऊंटगाड़ी चला कर लोगों का सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम करते थे। उसने IPS बनकर पिता का नाम रोशन कर दिया। ये कहानी है आईपीएस ऑफिसर की जो अपने परिवार में पहला पढ़ा-लिखा इंसान है। इनका नाम है प्रेम सुख डेलू ( (PremSukh Delu)  जो राजस्थान के हैं। बीकानेर जिले के रासीसर निवासी प्रेम गुजरात कैडर के अमरेली में आईपीएस पद पर कार्यरत हैं। प्रेमसुख डेलू की कहानी बेहद प्रेरणादायी है। उन्होंने एक दो नहीं बल्कि 12 बार  सरकारी नौकरी हासिल की। आज उनके संघर्ष और सफर को सुन आप दंग रह जाएंगे- 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2020 9:54 AM IST
19
ऊंट गाड़ी खींचने वाले मजदूर का बेटा कड़ी मेहनत से बना IPS, सफलता की कहानी सुन आंखे हो जाएंगी नम

प्रेम डेलू 3 अप्रेल 1988 को जन्में हैं वो एक किसान परिवार से आते हैं। किसान भी ऐसे जिनके पास कुछ खास ज़मीन नहीं थी। इनके पिता ऊंटगाड़ी चलाते थे। प्रेम भी बकरी आदि मवेशी चराकर पिता की मदद करते थे। प्रेम की पीढ़ी से पहले इनके परिवार के किसी सदस्य ने स्कूल नहीं देखा था। लेकिन साधारण परिवार में प्रेम ने पढ़ाई की। वो स्कूल गए। प्रेम बचपन में ही ये बात समझ गए थे कि उनके पास एक शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जिसके सहारे वह खुद को और अपने को इस गरीबी से निकाल सकते हैं। 

29

एक समय था जब स्कूल जाने के लिए उनके पास पैंट भी नहीं थी और आठवीं क्लास तक निक्कर पहन कर जाते थे। लेकिन जिंदगी के इन्हीं अभावों ने उन्हें अंदर से मजबूत कर दिया। प्रेमसुख बताते हैं कि, मैं गांव में रहता था, खेती करता था, मवेशियों को चराता था। लेकिन जब भी समय मिला चाहे खेती की रखवाली करते हुए या फिर मवेशियों की चराई के साथ, पढ़ाई करने बैठ जाता था। वो बताते हैं कि, मेरे लिए खोने के लिए कुछ भी नहीं था लेकिन मुझे पता था कि यहां से आगे जाने की, बड़ा बनने की असंख्य संभावनाएं हैं।

39

उनका ध्यान हमेशा सिर्फ पढ़ाई में रहा। उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई अपने ही गांव के सरकारी स्कूल से की। गांव में निकली पटवारी की वैकेंसी से उन्होंने नौकरी भी हासिल कर ली। पटवारी की नौकरी के सहारे उन्होंने अपने परिवार तंगहाली से बाहर निकाला। लेकिन प्रेम ने अब बड़े सपने देखना शुरू कर दिया और रुकने की जगह उन्होंने आगे बढ़ने की ठानी। 

 

वह धीरे धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे थे। प्रेम और उनके घर के जैसे हालत थे उस हिसाब से उन्होंने कभी अपना लक्ष्य बड़ा नहीं रखा। उनके सामने जो भी परीक्षाएं आती गईं वे उन सभी में सफल होते गए। फिलहाल उनके लिए जरूरी था एक अच्छी नौकरी प्राप्त करना जिससे परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।  

49

प्रेम को सरकारी नौकरी का ऐसा चस्का लगा कि वो हर प्रतियोगिता परीक्षा का फार्म भरने लगे। पटवारी की नौकरी करते हुए उन्होंने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी तथा मास्टर्स की डिग्री प्राप्त कर ली। इसी के साथ परीक्षाएं देने का सिलसिला भी चलता रहा।  उन्होंने राजस्थान में ग्राम सेवक के पद हेतु निकली परीक्षा में दूसरा रैंक प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने असिस्टेंट जेलर के पद हेतु परीक्षा दी। इस परीक्षा में वह पूरे राजस्थान में पहले स्थान पर रहे। वह जब तक जेलर की पोस्ट ज्वाइन करते तब तक उनकी सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा का परिणाम भी आ गया तथा उन्होंने उस परीक्षा को भी क्लियर कर लिया था।  

59

प्रेम ने बीएड परीक्षा पास की तथा नेट का एग्जाम दिया फिर वो कॉलेज में लेक्चरर बन गए। उन्होंने कुल मिलाकर करीब 12 बार सरकारी नौकरी हासिल कर ली। पर वो इतने में रूकने वाले नहीं थे उन्होंने अब “सिविल सेवा” में करियर बनाने के बारे में सोचा। उनका यह लक्ष्य बन गया कि उन्हें बेहतर से बेहतर पद पाना है। इसी दौरान उनके अंदर सिविल सर्विसेज परीक्षा पास करने का जुनून जागा। 

69

कॉलेज में लेक्चरर लगने के बाद प्रेम ने बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ खुद की पढ़ाई भी जारी रखी। लेक्चरर होने के बाद उन्होंने तहसीलदार की परीक्षा दी इसमें भी वह सफल रहे। तहसीलदार के पद पर रहते हुए ही प्रेम ने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू की। उन्होंने केवल कानून और नैतिकता के विषय के लिए एक महीने क्लास की तथा समान्य ज्ञान के लिए कुछ दिन कोचिंग ली। इसके बाद वह खुद से ही अपनी तैयारी करते रहे। हालांकि नौकरी के साथ साथ इतनी कठिन परीक्षा के लिए खुद से तैयारी करना आसान नहीं था मगर प्रेम ने अपनी एकाग्रता से इसे आसान बना लिया। 

79

कई विभागों में 6 साल की अवधि में अनेक बार सरकारी नौकरी लगने के बाद भी प्रेमसुख ने मेहनत जारी रखी और सिविल सेवा परीक्षा में 170 वां रैंक प्राप्त किया है और हिंदी माध्यम के साथ सफल उम्मीदवार में तीसरे स्थान पर रहे। यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान आपको फॉर्मल्स कपड़ों में होना जरूरी है लेकिन प्रेम ने इस बात को गलत साबित किया। वह साधारण कपड़ों में ही इंटरव्यू देने गए। उनसे उनके विषय और उनके प्रदेश के बारे में सवाल पूछे गए और प्रेम ने पूरे आत्मविश्वास से इनके उत्तर दिए थे। 

89

अलग-अलग स्तर की सरकारी नौकरी करने के दौरान प्रेमसुख को समाज को समझने में काफ़ी मदद मिली। प्रेमसुख डेलू का कहना है की पढ़ाई हमेशा जारी रखें और तब तक पीछे नहीं हटें जब तक कामयाबी हासिल नहीं हों। प्रेम को गुजरात कैडर मिला तथा उनकी पहली पोस्टिंग गुजरात के अमरेली में एसीपी के पद पर हुई। भले ही अब प्रेम सुख के प्रतियोगिता परीक्षाएं देने का सिलसिला रुक गया हो लेकिन उनके लक्ष्य साधने की आदत अभी भी बरकरार है।

99

देश के एक प्रतिष्ठित पद को पा लेने के बाद अब प्रेम का लक्ष्य है पुलिस विभाग के लिए कुछ बेहतर करना तथा समाज में सुधार लाना। उनकी सच्ची लगन और मेहनत कई युवाओं के लिए प्रेरणा है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos