करियर डेस्क। राष्ट्रीय गणित दिवस यानी नेशनल मैथमेटिक्स डे (National Mathematics Day 2022) हर साल 22 दिसंबर को मनाते हैं। यह दिन भारत के मशहूर गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के रूप में मनाया जाता है। गणित को जीवन के बुनियादी विज्ञान यानी बेसिक साइंस के रूप में भी जाना जाता है। कई लोग इस बात से सहमत होंगे कि पढ़ने और लिखने के अलावा कोई भी सबसे पहले यही सीखता है। गणित लगभग हर पेशे और डेली लाइफ की एक्टिविटी में जरूरी है। इसे ध्यान में रखते हुए और लोगों में नंबर्स और काउंटिंग के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए वर्ष 2012 से हर साल इस दिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाया जाता है। ऐसे में आइए नेशनल मैथमेटिक्स डे से जुड़े कुछ मशहूर कोट्स, बधाई और शुभकामनाओं पर नजर डालें। इन्हें अपने दोस्त, परिवार रिश्तेदार और टीचर्स से शेयर भी कर सकते हैं।