Jobs: 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी, यहां देखें सैलरी, योग्यता से जुड़ी पूरी डिटेल्स

करियर डेस्क. देश के कई राज्यों और विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी निकली हैं। हरियाणा में पटवारी और ग्राम सेवक की भर्ती होनी हैं तो उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन में वैकेंसी भी रिक्तियां मौजूद हैं। 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट डिग्री वाले बेरोजगार युवाओं के लिए यहां हम नौकरियों का पूरापैकेज लेकर आए हैं। अपनी क्विलिफिकेशन और अनुभव के आधार पर आप अप्लाई कर सकते हैं।  बैंक और शिक्षा के क्षेत्र में वैकेंसियों का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए भी खुशखबरी है। मद्रास यूनिवर्सिटी में भर्ती मौजूद हैं। इन वैकेंसियों के लिए योग्यता, आवेदन प्रोसेस से लेकर महत्वपूर्ण डेट्स तक की पूरी जानकारी-

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2021 10:56 AM IST
16
Jobs: 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी, यहां देखें सैलरी, योग्यता से जुड़ी पूरी डिटेल्स

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन में वैकेंसी (UP Metro Rail Recruitment 2021)

 

यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन में सहायक प्रबंधक सहित करीब 292 तकनीकी व गैर तकनीकी पदों पर भर्ती निकली है। 10 मार्च से 2 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां कानपुर और आगरा के लिए की जायेंगी। भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 1 लाख 60 हजार तक सैलरी दी जायेगी।

 

आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 590 रूपये और एससी/एसटी के लिए 236 रूपये है। कैंडिडेट्स विभिन्न पदों के लिए योग्यताएं, आयु, तकनीकी योग्यता तथा अन्य की डिटेल्स जानकरी ऑफिशियल वेबसाइट से चेक करे। ऑफिशियल वेबसाइट lmrcl.com पर विजिट करें।

26

सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती (Saraswat Bank Recruitment 2021)

 

सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने विभिन्न राज्यों में ग्रेड बी जूनियर ऑफिसर (क्लैरिकल कैडर) के 150 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्तियाँ देश के विभिन्न राज्यों में होनी है जिनमें महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और गुजरात राज्य शामिल हैं। कैंडिडेट्स ने कॉमर्स या साइंस या मैनेजमेंट में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री की हो, या इन्हीं विषयों में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण की हों।

 

आयु 1 फरवरी 2021 को 21 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।  योग्य कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। saraswatbank.com पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

 

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 5 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 19 मार्च 2021

 

36

मद्रास विश्वविद्यालय में भर्ती (Madras University Recruitment)

 

मद्रास विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसमें टेक्निकल स्टॉफ, फील्ड टेक्निकल स्टॉफ, फील्ड इनवेस्टीगेटर, ऑफिस स्टॉफ और ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट जैसे पद शामिल हैं। कुल 50 रिक्त पदों को भरा जाना है। अभ्यर्थी मद्रास विश्वविद्यालय की आवेदन ईमेल और डाक के जरिए कर सकते हैं। कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर नियुक्ती होगी जिसे बाद में परफॉर्मेंस के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है। कंप्यूटर नॉलेज और ऑफिस असिस्टेंट को 12वीं पास होना चाहिए।

 

ऐसे करें आवेदन-

अभ्यर्थी आवेदन डाक और ईमेल दोनों के जरिए कर सकते हैं।
कवर के ऊपर 'रूसा 2.0 प्रोजेक्ट के तहत टेक्निकल स्टाफ/फील्ड इनवेस्टिगेटर/ऑफिस असिस्टेंट/ऑफिस स्टाफ पोस्ट कोड...... के लिए आवेदन' लिखें।
दस्तावेजों और कवर लेटर के साथ अपनी एक सीवी भी भेजें
आवेदन भेजने का पता है- रजिस्ट्रार, मद्रास विश्वविद्यालय, चेन्नई, 600005
ईमेल के जरिए आवेदन - c3section.uom@gmail.com

46

हरियाणा में पटवारी की भर्ती (HSSC Patwari Recruitment 2021)

 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पटवारी (Patwari) और ग्राम सचिव (Gram Sachiv) के पद पर भर्ती के निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 2385 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 8 मार्च से आवेदन शुरू हो गए हैं, कैंडिडेट्स, आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा ग्रेजुएशन के साथ कैंडिडेट्स को 18 से 42 साल की उम्र होनी चाहिए। परीक्षार्थी को सभी पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी।

 

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 8 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 22 मार्च 2021( शाम 5:00 बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 25 मार्च 2020

 

56

राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण भर्ती (RVUNL Recruitment 2021)

 

राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVUNL) ने 1295 पदों पर भर्तियां निकली हैं। 2 मार्च 2021 से इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। आखिरी तारीख 22 मार्च 2021 है। 12वीं पास, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्तियां लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाएंगी। आवेदन करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर विजिट करें। उससे पहले जारी नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़ लें। आवेदन में गलती होने पर यह रिजेक्ट किया जा सकता है।

66

एनआईओएस में भर्ती (NIOS Vacancy 2021)

 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने कंसल्टेंट और सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 24 पदों पर भर्ती 'वॉक-इन-इंटरव्यू' के द्वारा की जायेगी। 10 और 11 मार्च, 2021 को इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। ये पद कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भरे जायेंगे। पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षिक योग्यता व अनुभव निर्धारित किया गया है।

 

कैंडिडेट्स NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट लेकर अच्छी तरह से भर लें। उसके बाद सभी अपने ओरिजनल डाक्यूमेंट्स, बायो डाटा और निर्धारित प्रारूप में भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ 10 और 11 मार्च, 2021 को सुबह 9 बजे NIOS मुख्यालय, A-24-25, सेक्टर-62, NOIDA- 201309 (उत्तर प्रदेश) में वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए पहुंच जाएं।

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos