करियर डेस्क. दूसरी लहर में कम होते मामलों और तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में एक बार फिर से स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कई राज्यों ने स्कूल खोल दिए हैं तो कई राज्यों में अगस्त महीने से स्कूल खोलने की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि जिन राज्यों ने स्कूल खोले हैं उसमें ज्यादातर 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शामिल हैं। छोटे बच्चों के स्कूल खोलने की अनुमति अभी किसी राज्य ने नहीं दी है। आइए जानते हैं किन किन राज्यों में स्कूल खोल दिए गए हैं।