तीसरी लहर की आशंका के बीच जुलाई में 6 राज्यों में खुले स्कूल, 5 प्रदेशों में अगस्त से शुरू होंगी क्लासेस

करियर डेस्क. दूसरी लहर में कम होते मामलों और तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में एक बार फिर से स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कई राज्यों ने स्कूल खोल दिए हैं तो कई राज्यों में अगस्त महीने से स्कूल खोलने की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि जिन राज्यों ने स्कूल खोले हैं उसमें ज्यादातर 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शामिल हैं। छोटे बच्चों के स्कूल खोलने की अनुमति अभी किसी राज्य ने नहीं दी है। आइए जानते हैं किन किन राज्यों में स्कूल खोल दिए गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2021 6:20 AM IST
17
तीसरी लहर की आशंका के बीच जुलाई में 6 राज्यों में खुले स्कूल, 5 प्रदेशों में अगस्त से शुरू होंगी क्लासेस

गुजरात
गुजरात के स्कूलों में सरकार द्वारा जारी नियमों और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए 26 जुलाई से स्कूल खोल दिए गए हैं। यहां अभी कक्षा 10 और 12वीं की स्कूल लग रही हैं। हालांकि सरकार द्वारा स्कूलों को सख्त हिदायत दी गई है कि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए ही स्कूल खोले जाएं। 

27

ओडिशा
यहां 26 जुलाई से 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चों के स्कूल खोल दिए गए हैं। नियम के अनुसार, यहां 50 फीसदी छात्रों को ही आने की अनुमति रहेगी। इस दौरान ऑलनाइन क्लास भी जारी रहेंगी इन्हें बंद नहीं किया जाएगा।  
 

37

मध्यप्रदेश में दिन के हिसाब से लगेंगी क्लास
मध्य प्रदेश में भी 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं के स्कूल खोल दिए गए हैं। 11वीं क्लास के छात्र मंगलवार और शुक्रवार को स्कूल जाएंगे जबकि 12वीं क्लास के छात्र सोमवार और गुरुवार को स्कूल जाएंगे। इस दौरान केवल 50 फीसदी छात्रों को ही स्कूल आने की अनुमति होगी।

47

पंजाब
पंजाब में 26 जुलाई से स्कूल खुल गए हैं। यहां अभी सीनियर क्‍लासेज के बच्‍चों को ही बुलाया जा रहा है। स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है। 
 

57

 हरियाणा 
हरियाणा में 16 जुलाई से स्कूल खुल गए हैं। यहां अभी कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए ही स्कूल खोले गए हैं। 
 

67

महाराष्ट्र
महाराष्‍ट्र  के जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के एक भी मामले नहीं हैं वहां 15 जुलाई से कक्षा 8 से लेकर 12 तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। 

77

अगस्त में किन राज्यों में खुलेंगे स्कूल
उत्तराखंड, 1 अगस्‍त, राजस्‍थान 2 अगस्‍त, हिमाचल प्रदेश 2 अगस्‍त, आंध्र प्रदेश 16 अगस्‍त और उत्तर प्रदेश में भी अगस्‍त से स्कूल खुल सकते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos