करियर डेस्क. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने हार ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) से सपरिवार मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से एक बार फिर से सिंधिया परिवार सुर्खियों में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की सहमति के बाद उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया (mahaaryaman scindia) को ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में जगह मिली है। उन्हें उपाध्यक्ष का पद दिया गया है। माना जा रहा है कि अब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने बेटे को राजनीति में लांच की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सिंधिया परिवार के किसी भी सदस्य को राजनीति में आने के लिए किन-किन शर्तों को पालन करना पड़ता है। आइए जानते हैं कैसे सिंधिया परिवार के सदस्यों को राजनीत के लिए तैयार किया जाता है।