करियर डेस्क. देश में बहुत से छात्र IAS-IPS बनने बच्चे जमकर मेहनत करते हैं। UPSC की परीक्षा पास करने के लिए लोग 15 से 20 घंटों तक पढ़ाई करते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम की तीन स्टेज होती है पहली स्टेज में Preliminary (फ्री) एग्जाम होता है। दूसरी स्टेज Main एग्जाम है। एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test इंटरव्यू है। ये तीसरा चरण काफी कठिन होता है इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिमाग घुमा देते हैं। आज हम आपको यूपीएससी इंटरव्यू के कुछ सवाल बता रहे हैं जो वाकई तर्कशक्ति और समझदारी जांचने पूछे गए थे।