UPSC इंटरव्यू: इंग्लिश का वह कौन सा शब्द है जो हमेशा रॉन्ग पढ़ा जाता है? जानिए क्या है इसका जवाब

करियर डेस्क. देश में बहुत से छात्र IAS-IPS बनने बच्चे जमकर मेहनत करते हैं। UPSC की परीक्षा पास करने के लिए लोग 15 से 20 घंटों तक पढ़ाई करते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम की तीन स्टेज होती है पहली स्टेज में Preliminary (फ्री) एग्जाम होता है। दूसरी स्टेज Main एग्जाम है। एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test इंटरव्यू है। ये तीसरा चरण काफी कठिन होता है इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिमाग घुमा देते हैं। आज हम आपको यूपीएससी इंटरव्यू के कुछ सवाल बता रहे हैं जो वाकई तर्कशक्ति और समझदारी जांचने पूछे गए थे।

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2021 2:11 PM IST
16
UPSC इंटरव्यू: इंग्लिश का वह कौन सा शब्द है जो हमेशा रॉन्ग पढ़ा जाता है? जानिए क्या है इसका जवाब

सवाल- कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब-संगणक 

26

सवाल-ऐसी कौन सी चीज है जो बिना सीढ़ियों के चढ़ती और उतरती है?
जवाब-  नशा बिना सीढियों के चढ़ता है और उतरता है

36

सवाल- एक बच्चा पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ पर वह पाकिस्तानी नहीं है, कैसे?
जबाव- बच्चे का जन्म 1947 के पहले हुए होगा।  तब पाकिस्तान नहीं बना था।

46

सवाल- औरत का वह कौन सा रूप है जो सब देखते हैं सिवाय उसके पति के?
जवाब- विधवा का रूप।

56

सवाल- वह कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है पर खायी नहीं जाती?
जवाब- प्लेट, खाने के लिए खरीजी जाती है पर खायी नहीं जाती

66

सवाल- इंग्लिश का वह कौन सा शब्द है जो हमेशा रॉन्ग पढ़ा जाता है?
जवाब- Worng, रॉन्ग को रॉन्ग पढ़ा जाता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos