STARTUP: नए आइडिया के साथ इन फील्ड में बना सकते हैं करियर, स्टार्टअप के लिए मिलता है फाइनेंस सपोर्ट

करियर डेस्क. जिन लोगों का व्यापार में इंट्रेस्ट है और उनके पास नए आइडिया हैं वो लोग स्टार्टअप के जरिए अपने करियर को ग्रोथ दे सकते हैं। स्टार्टअप के लिए फाइनेंस आपको सरकार की कई योजनाओं के जरिए मिल सकती है। इसके साथ ही बैंक से लोन भी मिल सकता है। हम आपको 5 ऐसे ही फील्ड बता रहे हैं जहां आप स्टार्टअप करके अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं। स्टार्टअप एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां आप अपनी क्रिएटिविटी दिखा कर एक कार्य को शुरू कर सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2021 1:32 PM IST / Updated: Apr 17 2021, 07:17 PM IST

15
STARTUP: नए आइडिया के साथ इन फील्ड में बना सकते हैं करियर,  स्टार्टअप के लिए मिलता है फाइनेंस सपोर्ट

फैशन उद्योग
फैशन के फील्ड में भी आप स्टार्टएप कर सकते हैं। इन फील्ड के लिए आपको लोन भी आसानी से मिल सकता है। कपड़ा उद्योग देश में काफी बढ़ रहा है ऐसे में फैशन में आप अच्छा व्यवसाय कर सकते हैं। फैशन स्टोर सबसे अच्छा व्यवसाय विकल्प है। रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस छोटे और बड़े सभी शहरों में शुरू किया जा सकता है। इस बिजनेस को आप करीब 50 हजार की लागत से शुरू कर सकते हैं। 

25

बेकरी का बिजनेस
देशभर में आजकल फ़ास्ट फूड का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको करीब 50 हजार रुपए की जरूरत होती है। बाकि पैसों के लिए आप सरकार की स्टार्टअप योजना के जरिए फंड पा सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 2.95 लाख रुपये का टर्म लोन और 1.50 लाख रुपये का कार्यशील पूंजी लोन (working capital loan) मिल सकता है। इसे आप किसी छोटे कस्बे में भी शुरू कर सकते हैं। 

35

ट्रेवल फील्ड
यदि आप घूमने के शौकीन हैं और आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है तो आपके लिए कई बेहतर फ्यूचर विकल्प हैं। आप घूमने के शौक से अपना करियर बना सकते हैं। बहुत ही कंपनियां टूरिस्ट गाइड रखने के बजाए एजेंसियों से संपर्क करती हैं। आप ऐसी एजेंसी खोल कर क्लाइंट को बेहतर सेवा दे सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी होनी चाहिए।

45

सेनेटरी नैपकिन का बिज़नेस
इस बिज़नेस को करीब 15000 रुपये की से भी शुरू किया जा सकता है। जबकि 1.50 लाख रुपए तक का लोन आपको सरकार की योजना से हो सकता है।  
 

55

नर्सरी के फील्ड में रोजगार
अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो आप इस फील्ड में स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। कई बार आपको अपना फेवरेट पेड़ या पौधा नहीं मिलता है जिस कारण से आप नर्सरी जाते हैं। ऐसे में अगर आपको गार्डनिंग का का शौक है तो आप इस शौक को अपना स्टार्टअप बना सकते हैं। नर्सरी का बिजनेस कर आप अपने आप को प्रूव कर सकते हैं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने हाल ही में नर्सरियों के लिए 'ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म' स्थापित किया है। इस पोर्टल के माध्यम से आप नर्सरियों के बारे में संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos