सौम्या ने बताया कि इंटरव्यू के दौरान उनसे एक अटपटा सवाल पूछा गया, उनसे पूछा गया कि यदि आप SDM हैं और अपने ऑफिस में बैठी हैं। इसी बीच दंगाई हाथों में हथियार लेकर आपकी ऑफिस के ओर बढ़ रहे हैं तो आप क्या करेंगी? इस पर सौम्या ने जवाब दिया, मैं पहले वहां की पुलिस अथॉरिटी से बात करूंगी की तुंरत मौके पर फ़ोर्स भेजें, फिर बिना देर किये जिस कम्युनिटी की वह भीड़ होगी उसके धर्मगुरु से बात करके उन्हें बुलाउंगी और उनसे भीड़ को समझाने की कोशिश करने के लिए रिक्वेस्ट करूंगी। मै खुद भी आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश करूंगी।