दंगाई हथियार लेकर आपके ऑफिस की ओर आ रहे, क्या करेंगी? इसका जवाब देकर टीचर की बिटिया बनी UPPCS टॉपर

Published : Oct 26, 2022, 04:52 PM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh). उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 678 पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा में 627 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। आयोग ने बीते सप्ताह रिजल्ट जारी किया। UPPCS 2021 परीक्षा में मूलतः उन्नाव की रहने वाली सौम्या मिश्रा ने सूबे में दूसरा स्थान प्राप्त किया। सौम्या ने दूसरे अटेम्प्ट में ये सफलता हासिल की। सौम्या ने अपनी पढ़ाई दिल्ली में रहकर की है। सौम्या ने एशियानेट हिंदी के संवाददाता उज्जवल सिंह से खास बातचीत में अपनी सफलता और संघर्षों की कहानी शेयर किया।  

PREV
15
दंगाई हथियार लेकर आपके ऑफिस की ओर आ रहे, क्या करेंगी? इसका जवाब देकर टीचर की बिटिया बनी UPPCS टॉपर

सौम्या के पिता राघवेंद्र मिश्रा गवर्मेंट ब्वॉज सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिल्ली में लेक्‍चरर हैं। सौम्या के एक भाई और एक बहन है। माता रेणु मिश्रा हाउस वाइफ हैं। सौम्या का पूरा परिवार पिता के साथ दिल्ली में ही रहता है।

25

सौम्या की ज्यादातर पढ़ाई दिल्ली में ही हुई है। उन्‍होंने दिल्ली में राजकीय प्रतिभा विद्यालय यमुना बिहार में 12वीं तक की पढ़ाई की है। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से जियोग्राफी से ग्रेजुएशन किया। दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में जियोग्राफी से MA किया और उसमें गोल्ड मेडलिस्ट रहीं।
 

35

सौम्या ने बताया कि शुरू से उनका सपना अफसर बनने का रहा है। उनके मां-पिता भी यही चाहते थे। उन्होंने तैयारी शुरू की लेकिन पहले अटेम्प्ट में प्रीलिम्‍स परीक्षा भी पास नहीं कर पाई, मगर उन्‍होंने हार नहीं मानी और दूसरे अटेम्प्ट में फिर से दिन-रात मेहनत की।

45

सौम्या ने बताया कि इंटरव्यू के दौरान उनसे एक अटपटा सवाल पूछा गया, उनसे पूछा गया कि यदि आप SDM हैं और अपने ऑफिस में बैठी हैं। इसी बीच दंगाई हाथों में हथियार लेकर आपकी ऑफिस के ओर बढ़ रहे हैं तो आप क्या करेंगी? इस पर सौम्या ने जवाब दिया, मैं पहले वहां की पुलिस अथॉरिटी से बात करूंगी की तुंरत मौके पर फ़ोर्स भेजें, फिर बिना देर किये जिस कम्युनिटी की वह भीड़ होगी उसके धर्मगुरु से बात करके उन्हें बुलाउंगी और उनसे भीड़ को समझाने की कोशिश करने के लिए रिक्वेस्ट करूंगी। मै खुद भी आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश करूंगी।

55

सौम्या का परिवार दिल्ली में रहता है लेकिन वह परिवार के साथ उन्नाव जनपद के पुरवा विधानसभा के असोहा ब्लॉक के अजयपुर गांव भी आती जाती रहती हैं। उनके सिविल सेवा में चयनित होने पर लोग उनके गांव स्थित घर पर आकर उनके परिजनों को बधाई दे रहे हैं।

Recommended Stories