करियर डेस्क. Success Story: दोस्तों, आपने बहुत से ऐसे कैंडिडेट्स के बारे में सुना होगा जो नौकरी के साथ किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं। ये कैंडिडेट्स कड़ी मेहनत से दो जगहों पर संतुलन साधकर सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे होते हैं। पर सुनने में ये बहुत अजीब लगता है कि हम कोई एक नौकरी करते हुए पढ़ाई कैसे करें? कैसे तैयारी करें? UPSC जैसी सबसे मुश्किल परीक्षा को खतरनाक डेडिकेशन मांगती है। इसलिए हम आपको आज एक फुल टाइम वर्कर के अफसर बनने की कहानी सुना रहे हैं। ये हैं हमारी आज की टॉपर ऐसी कैंडिडेट्स हैं जिनके ऊपर काम दबाव या मजबूरी नहीं थी फिर भी उन्होंने हमेशा काम करते हुए ही परीक्षा की तैयारी की। ये हैं नदिंनी महाराज (IAS Topper Nandini Maharaj) जिन्होंने फुल फोकस, कम पढ़ाई और स्मार्ट स्ट्रेटजी से IAS अफसर बनने का सपना पूरा किया-