डांसिंग, टीचिंग और UPSC की तैयारी
नदिंनी को डांसिंग और बच्चों को पढ़ाने का बहुत शौक था। अपने करियर के किसी भी मोड़ पर नदिंनी ने इन दोनों कामों को कभी नहीं छोड़ा। वे मानती हैं कि दिमाग को फ्रेश रखने के लिए हर कैंडिडेट को थोड़ा समय अपनी हॉबीज को देना चाहिए। नदिंनी चाहे इंडिया में रहीं, चाहें विदेश में उन्होंने पोल डांसिंग और बच्चों को पढ़ाने का काम कभी बंद नहीं किया।