श्याम सिंह बताते हैं कि आर्गेनिक फसल के प्रति अब लोगों का रुझान बढ़ रहा है। इसलिए बिक्री आसानी से हो जाती है। उनका बगीचा देखने दूर-दूर से लोग आते हैं और फार्मिंग के तौर-तरीके सीखते हैं। श्याम सिंह खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाने केमिकल का इस्तेमाल नहीं करते। वे खाद में गुड़, बेशन, गोबर, गोमूत्र आदि मिलाते हैं। नीम और हल्दी के मिश्रण से कीटनाशक बनाते हैं।