करियर डेस्क: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों की यह इच्छा होती है कि वे इस परीक्षा में चयनित होकर आईएएस बनें। लेकिन इसमें चयनित होने के लिए कई पड़ावों से गुजरना होता है। पहला तो परीक्षा को पास करना ही अपने आप में बड़ी बात है। और दूसरा कि परीक्षा क्रैक करके आप इंटरव्यू भी क्लियर कर लें। सिविल सर्विस एग्जाम के बाद इंटरव्यू भी बहुत कठिन होता है। इंटरव्यू में कई बार कैंडिडेट्स फेल होकर हाथ में आई नौकरी गंवा देते हैं। इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल कैंडिडेट का दिमागी कौशल परखने वाले होते हैं। ये सवाल आम लोगों की तो सोच से ही बाहर होते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवाल के बारे में बता रहे हैं। यहां इन प्रश्नों और जवाब आपने कभी नहीं सोचे होंगे।