किसी ने किया 16 आतंकियों का एनकाउंटर तो किसी को मिले मिलें कई तमगे, ये हैं भारत की 10 पावरफुल महिला IAS-IPS

करियर डेस्क : कई लोगों के लिए खूबसूरती की परिभाषा सिर्फ शारीरिक सुंदरता से होती है। लेकिन शरीर की खूबसूरती से कई ज्यादा मायने रखती है दिमाग और दिल की सुंदरता। हमारा दिल और दिमाग जितना ज्यादा एक्टिव रहेगा हमारा शरीर भी उतना ही आकर्षित लगेगा। हमने कई लोगों को कहते सुना होगा की खूबसूरत महिलाओं के पास दिमाग कम होता है या जिनके पास दिमाग होता है वो महिलाएं ज्यादा खूबसूरत नहीं होती हैं। हालांकि ये सिर्फ लोगों का भ्रम है भारत में कई ऐसी महिलाएं जो खूबसूरत होने के साथ-साथ बहुत होशियार भी है, तो चलिए आज हम आपको मिलवाते है 10 ऐसी IAS और IPS महिलाओं से जिन्हें देखकर आप भी कहोगे की वाहह क्या बात है...

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2021 8:23 AM IST / Updated: Jan 29 2021, 07:47 AM IST
110
किसी ने किया 16 आतंकियों का एनकाउंटर तो किसी को मिले  मिलें कई तमगे, ये हैं भारत की 10 पावरफुल महिला IAS-IPS

कंचन चौधरी भट्टाचार्य
1973 बैच की आईपीएस अधिकारी कंचन चौधरी भट्टाचार्य देश की पहली आईपीएस है, जिन्हें किसी राज्य का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वह उत्तरांचल की महानिदेशक रह चुकी हैं। बेहद सुंदर होने के साथ ही वह अपने काम में भी काफी अव्वल है।

210

बी. चन्द्रकला 
2008 बैच की IAS अफसर बी. चन्द्रकला "लेडी दबंग" के नाम से मशहूर हैं। उत्तर प्रदेश कैडर की ये महिला IAS अफसर यूपी के सबसे संवेदनशील जिले मेरठ और बुलंदशहर में डीएम रह चुकी हैं। सोशल मीडिया पर भी मैडम साहिबा काफी एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं एसी रूम में काम करने वजह वो सड़क पर ही अधिकारियों और ठेकेदारों से काम का हिसाब मांग लेती थीं। 

310

संजुक्ता पराशर 
2006  बैच की एक बहादुर आईपीएस अफसर संजुक्ता पराशर "आयरन लेडी ऑफ असम " के नाम से जानी जाती हैं। संजुक्ता असम के सोनितपुर जिले में बतौर एसपी तैनात है। बेहद खूबसूरत होने के साथ ही वे बहुत बहादुर भी है। उन्होंने 15 महीने के कार्यकाल में 16 आतकियों को ढेर और 64 को गिरफ्तार किया था। संजुक्ता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और युवाओं को पुलिस फोर्स ज्वाइन करने के लिए मोटिवेट करती हैं।

410

रोशन जैकब
उत्तर प्रदेश की गोंडा जिले की डीएम रोशन जैकब बेहद ही सुंदर और बहादुर ऑफिसर हैं। उन्होंने साल 2004 में UPSC एग्जाम क्लियर किया था। वह केरल की रहने वाली हैं।

510

स्तुति चरण
जोधपुर की रहने वाली स्तुति ने 2012 में सिविल सर्विस एग्जाम में थर्ड रैंक हासिल की थी। सिविल सर्विस एग्जाम से पहले वो बैंक पीओ एग्जाम भी पास कर यूको बैंक में भी नौकरी कर चुकी है।

610

टीना डाबी
दिल्ली की 22 साल की लड़की टीना डाबी ने पहले ही अटैम्प्ट में साल 2016 का UPSC एग्जाम टॉप किया है। 2011 में उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एडमिशन लिया और पॉलिटिकल साइंस में B.A. किया। इसके बाद पहले अटैम्प्ट में ही वो आईएएस ऑफिसर बन गई।

710

स्मिता सबरवाल
23 साल में IAS परीक्षा पास करने वाली स्मिता सबरवाल ने पहली ही कोशिश में ऑल इंडिया में चौथी रैंक हासिल की। वे फिलहाल करीमनगर जिले की डीएम हैं। स्मिता सबरवाल तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात होने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी भी हैं।

810

बन्दना प्रेयसी 
बन्दना 2003 बैच की बिहार कैडर की आईएएस अफसर हैं। बन्दना ने अपनी बेबाकी और बहादुर रवैये से बिहार के कई जिलों में शांति बनाए रखने का काम किया। उन्हें 2009 में सीवान जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए भी काफी सराहना मिली थी। बन्दना ने ना सिर्फ दबंगो का बिना डरे सामना किया बल्कि उनके खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया। 

910

मेरिन जोसेफ
2012 में पहले ही अटैम्प्ट में यूपीएससी पास करने वाली मेरिन जोसेफ अपने बैच की सबसे युवा आईपीएस हैं। साल 2015 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित यूथ समिट में भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था। उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से बैचलर डिग्री ली थी।

1010

रिजू बाफना
रिजु बाफना 2013 आईएएस अफसर बनी थीं। उनके पति भी आईएएस अफसर हैं। साल 2015 में ह्यूमन राइट्स कमीशन के एक अफसर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने के बाद वे सुर्खियों में आई थीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos