मुस्लिम से शादी करने पर हिंदू IAS ऑफिसर को मिली थी मौत की धमकी, अब इंटरनेशनल पोस्टिंग होते ही शुरू हुआ विवाद

Published : Jul 22, 2020, 10:56 AM ISTUpdated : Jul 22, 2020, 11:54 AM IST

करियर डेस्क: 2016 में जब दलित वर्ग से आने वाली टीना डाबी आईएएस बनी थी, तब उनकी काफी चर्चा हुई थी। एक बार फिर ये आईएएस चर्चा में है। अब टीना ने देश के लिए बड़ी उबलब्धि पाई है। उन्हें ब्रिक्स चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (सीसीआई) ये युवा नेताओं के संचालन समिति की अवैतनिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। ये नियुक्ति 2020 से 2023 के लिए की गई है। भारत का अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर मान बढ़ाने वाली टीना की जैसे ही चर्चा शुरू हुई, सोशल मीडिया पर आलोचक भी एक्टिव हो गए। जहां कुछ लोगों ने उन्हें दलित समाज से होने का फायदा उठाने वाली कहा तो कुछ लोग तो उनकी शादी को लेकर भी कमेंट करते नजर आए। 

PREV
18
मुस्लिम से शादी करने पर हिंदू IAS ऑफिसर को मिली थी मौत की धमकी, अब इंटरनेशनल पोस्टिंग होते ही शुरू हुआ विवाद


टीना डाबी भारत की पहली आईएएस हैं, जिनका इस इंटरनेशनल पोस्ट पर सिलेक्शन हुआ है। आज से पहले किसी अन्य भारतीय ने इस पद पर कब्ज़ा नहीं जमाया था। 

28

टीना डाबी यूथ लीडरशिप कार्यक्रम के तहत हर साल होने वाले यूथ लीडरशिप, नेशन बिल्डिंग एंड थॉट लीडरशिप, बिजनेस की संभावनाएं, स्किल डवपलमेंट जैसे कार्यक्रमों के लिए सलाह देंगी। 

38

लेकिन इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने टीना पर निशाना साधना शुरू कर दिया। टीना को हाल ही में कोरोना वॉरियर घोषित किया गया था। उन्होंने राजस्थान के कन्टेनमेंट जोन भीलवाड़ा में वायरस पर लगाम लगाने में काफी अहम रोल प्ले किया। 

48

लेकिन कुछ लोगों को टीना की तरक्की की जगह उनकी कास्ट में दिलचस्पी दिखी। कई ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आईएएस ऑफिसर की बेटी होने के कारण टीना को इसका फायदा मिला। 

58

कुछ लोगों ने कहा कि दलित वर्ग से होने के कारण कम अंक होने के बावजूद उसे ये पद  मिला। साथ ही कुछ लोगों ने उनकी पर्सनल लाइफ पर भी कमेंट किया। 

68

2016 में टीना ने अपने बैच के दूसरे आईएएस ऑफिसर से शादी की थी। टीना ने अपने लवर अथर आमिर उल शफी खान से शादी की। इसे कई लोगों ने लव जिहाद से जोड़ दिया। 

78

यहां तक कि हिन्दू महासभा ने इसे लेकर डाबी के माता-पिता को लेटर भी लिखा। ट्विटर पर कई लोगों ने टीना के खिलाफ बातें लिखी। 
 

88

लेकिन इतनी आलोचना और विवाद के बाद भी टीना की कामयाबी मील का पत्थर है। जो काम आज तक कोई भी नहीं कर पाया, उसे टीना ने कर दिखाया। टीना भारत की पहली आईएएस हैं, जिन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। 

Recommended Stories