जवाब: सूअर ही एक जानवर है जो आसमान की ओर गर्दन उठाकर नहीं देख सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके गर्दन के मासपेशियो की बनावट ही ऐसी है की वो खड़े रह कर अपने गर्दन को ऊपर की ओर नहीं कर सकते। सुअरो के आखों की रोशनी बहुत कमजोर होती है लेकिन उनके सूंघने की शक्ति बहुत तेज़ होती है और आपको बता दे की सूअर बहुत ही स्मार्ट जानवर है यहां तक की कुत्तो से भी जयादा स्मार्ट।