करियर डेस्क: सिविल सेवा लिखित परीक्षा में मुख्य परीक्षा के बाद इंसान को पर्सनैलिटी टेस्ट यानि इंटरव्यू का भी सामना करना होता है। इस परीक्षा की तीन स्टेज होती है पहली स्टेज में Preliminary एग्जाम होता है। दूसरी स्टेज Main एग्जाम है, इस एग्जाम में नौ पेपर होते हैं। एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test (इंटरव्यू) है। ये तीसरा चरण यानि यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) काफी कठिन होता है। IAS-IPS और IRAS अफसर बनने के लिए इंटरव्यू क्लिकर करना भी जरूरी है। इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिमाग घुमा देते हैं। इसलिए हम आपको यूपीएससी के कुछ पेंचीदा सवाल बता रहे हैं इनके जवाब देने में आपके पसीने छूट जाएंगे-