गजब! यहां कारोबार शुरू करने वाले सरकारी कर्मचारियों को गवर्नमेंट देगी 1 साल की पेड लीव, जानिए क्या है प्लान

करियर डेस्क। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपने देश में कारोबार को बढ़ावा देने और नागरिकों को उद्यमी यानी एंटरप्रेन्योर बनाने के लिए अनोखे ऑफर की शुरुआत की है। हालांकि, यह ऑफर अभी यूएई के सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू है। संयुक्त अरब अमीरात की गवर्नमेंट ने अपने सरकारी कर्मचारियों को कारोबार शुरू करने के लिए एक साल की पेड लीव देने का ऐलान किया है। आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं इस अनूठी पहल के बारे में। 

Ashutosh Pathak | / Updated: Dec 31 2022, 02:18 PM IST
110
गजब! यहां कारोबार शुरू करने वाले सरकारी कर्मचारियों को गवर्नमेंट देगी 1 साल की पेड लीव, जानिए क्या है प्लान

संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने अपने देश में उन सरकारी कर्मचारियों को एक साल की पेड लीव देने का ऐलान किया है, जो छुट्टी लेकर कारोबार शुरू करना चाहते हैं। 

210

इसका मतलब ये हुआ कि सरकारी कर्मचारी छुट्टी पर रहेंगे और पूरा ध्यान अपने कारोबार में लगाएंगे। मगर सरकार उनके खाते में आधी सैलरी पहले की तरह भेजती रहेगी। 

310

एक मीडिया रिपोर्ट में सरकार के इस ऐलान की पुष्टि भी की गई है। अपने कर्मचारियों के लिए यूएई गवर्नमेंट की यह दिलचस्प योजना अगले साल 2 जनवरी से शुरू हो रही है। 

410

रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐलान दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने किया है और यूएई के मंत्रिमंडल् ने इस ऐलान को मंजूरी दे दी है। 

510

दरअसल, इस पहल के पीछे मकसद ये है कि यूएई में कारोबार को बढ़ावा दिया जाए। लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ऐसे फैसलों के जरिए प्रोत्साहित किया जाए।  

610

यही नहीं, संयुक्त अरब अमीरात ने हाल ही में अपने नागरिकों के लिए एक सामाजिक कल्याण कार्यक्रम चलाया था। वहां की सरकार नागरिकों के लिए कुछ न कुछ दिलचस्प योजनाएं लाती रहती है। 

710

माना जा रहा है कि इस नई योजना से भी लोगों को राहत मिलेगी। इससे दो तरह के फायदे होने की उम्मीद है। पहला, कारोबार को बढ़ावा मिलेगा, दूसरा सरकारी कर्मचारी के जाने के बाद रोजगार के नए अवसर बनेंगे। 

810

शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इस बारे में बताया कि मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए रेस्ट लीव का फैसला किया है। यह लीव उनहें मिलेगी, जो खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं। 

910

शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के अनुसार, ऐसे किसी भी सरकारी कर्मचारी को इस दौरान आधी सैलरी दी जाएगी और इस बीच उसकी नौकरी पर कोई खतरा नहीं होगा। 

 

1010

उन्होंने कहा कि सरकार का टारगेट युवाओं को कारोबार के प्रति प्रोत्साहित करना है। जो कर्मचारी कारोबार शुरू करना चाहते हैं, उन्हें एक साल के लिए आधी सैलरी मिलेगी। यह एक तरह से उनकी छुट्टी के बदले भुगतान होगा, जो कर्मचारी को संबंधित अथॉरिटी, जिसके लिए वह काम करता है, से दी जाएगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos