आपने अपने लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का चयन ही क्यों किया? आगे आपका क्या सपना?
संचिता ने बताया कि मेरा सपना एक अच्छा अफसर बनना है। अफसर सरकार का फेस होता है। मैं सरकार और जनता के बीच एजेंट का काम करूंगी।
पहले और दूसरे प्रयास में आपको क्या फर्क लगा
उन्होंने कहा कि मैंने जब पहली बार पेपर दिया था तब मैं अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाई थी। क्योंकि मैं जिस इलाके में रहती हूं उस समय यहां पर CAA और NRC को लेकर प्रोटेस्ट चल रहा था जिस कारण मैं फोकस नहीं कर पाई थी इस बार मैंने फोकस करके पढ़ाई की।