करियर डेस्क. दोस्तों, IAS इंटरव्यू सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) का अंतिम चरण होता है। प्री, मेंस और उसके बाद इंटरव्यू होता है। इस चरण के बाद, कैंडिडेट्स को सिविल सेवा में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है। IAS की परीक्षा में प्रीलिम्स और मेंस क्वालीफाई करने के बाद जब कैंडीडेट इंटरव्यू में जाता है तो उससे ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं कि उसका दिमाग घूम जाता है। दरअसल वो सवाल काफी आसान होते हैं लेकिन तत्काल उसे समझने में कैंडीडेट के पसीने छूट जाते हैं। पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) यानी इंटरव्यू (IAS Interview) काफी मुश्किल होता है जिसके लिए कैंडिडेट्स को अलग से मेहनत करनी पड़ती है। यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को हम मॉक टेस्ट के सहारे बता रहे हैं कि सिविल सर्विस इंटरव्यू में कैसे-कैसे ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं। तो आइए जानते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में।