करियर डेस्क. UPSC essay writing tips via IAS Chahat Bajpai: यूपीएससी परीक्षा का दायरा यूं तो बहुत बड़ा होता है और निबंध लेखन उसका एक छोटा सा हिस्सा मात्र है पर विशेषज्ञों की मानें तो इस पेपर को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए। यह पेपर इस बात में अहम भूमिका निभाता है कि आपको चयन के बाद कौन सी सर्विस मिलेगी। कुल मिलाकर इस पेपर की आपकी रैंक सुधारने में अहम भूमिका होती है। कई बार कैंडिडेट यह गलती करते हैं कि वे निबंध के पेपर को ज्यादा महत्व नहीं देते। कभी-कभी यह गलती बहुत भारी पड़ जाती है क्योंकि यहां गाय, त्यौहार, स्कूल या बेस्ट फ्रैंड पर निबंध लिखने नहीं आता। बल्कि बहुत खतरनाक विषयों पर आपकी पकड़ परखी जाती है। आपसे समस्याओं के हल मांगे जाते हैं। निंबध के महत्व को देखते हुए आज हम इसी विषय पर बात करेंगे जो upsc कैंडिडेट्स के काम आएगा। साल 2018 की टॉपर चाहत बाजपेयी, जिनकी 59वीं रैंक आयी थी अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करेंगी कि कैसे प्रभावशाली तरीके से निबंध लिखा जाए।