UPSC इंटरव्यू के ट्रिकी सवाल: बताइए गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना कौन सा अपराध?

करियर डेस्क  : IAS-IPS अफसर बनने के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षा पास करनी पड़ती है। यूपीएससी (UPSC) की तरफ से हर साल सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Services Exam) आयोजित की जाती है। प्री-मेंस के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव् में शामिल होना पड़ता है.यह सबसे टफ राउंड माना जाता है,  क्योंकि इंटरव्यू क्रैक करने के लिए आपको उन ट्रिकी सवालों से गुजरना पड़ता है, जो इंटरव्यू पैनल के सदस्य कैंडिडेट से पूछते हैं। इस सवालों का मकसद आपका प्रजेंस ऑफ माइंड चेक करना होता है. लेकिन सवाल सिंपल होते हुए भी दिमाग हिलाने वाले होते हैं। अगर आप भी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इन पांच सवालों का जवाब देकर खुद का टेस्ट करें...

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2022 12:55 PM IST

15
UPSC इंटरव्यू के ट्रिकी सवाल: बताइए गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना कौन सा अपराध?

सवाल- चोट लगने पर इंसानों की तरह रोने वाला जानवर कौन-सा है?
जवाब- इस सवाल का जवाब बेहद आसान है। अगर आपने जनरल नॉलेज की तैयारी की है तो जवाब दे सकते हैं। नहीं समझ आ रहा, चलिए हम बता देते हैं।  भालू एक ऐसा जानवर है, जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है।
 

25

सवाल- अच्छा ये बताइए क्या लॉयर और एडवोकेट एक ही होता है या फिर उनमें कोई अंतर होता है?
जवाब- जी नहीं, लॉयर और एडवोकेट के बीच अंतर होता है। लॉयर के पास लॉ (Law) की डिग्री होती है। लेकिन वह किसी भी कोर्ट में केस नहीं लड़ सकता। केस लड़ने के लिए लॉयर को बार काउंसिल ऑफ इंडिया का एग्जाम पास करना होता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद लाइसेंस मिलता है। जिसके बाद वह एडवोकेट बन जाता है और फिर केस लड़ सकता है। इसका मतलब एडवोकेट वह होता है, जिसके पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया का लाइसेंस होता है।

35

सवाल- एक ऐसा भी जानवर है जो पैदा होने के दो महीने तक सोता ही रहता है, उसका नाम जानते हैं क्या?
जवाब- अब आप सोच रहे होंगे कि पैदा होने के बाद इतने दिनों तक कौन सोता होगा। आपको बता दें कि भालू एक ऐसा जानवर है, जो जन्म के बाद दोमहीने तक सोता ही रहता है।

45

सवाल- आप अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने जा रहे हैं तो जानते हैं कि यह कौन-सा अपराध है?
जवाब- गर्लफ्रेंड या किसी लड़की को प्रपोज करना कोई अपराध नहीं। आईपीसी के किसी भी सेक्शन में इसे अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है। 

55

सवाल- पानी पीना जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्यास से किसी की भी मौत हो सकती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी जानवर है, जिसे अगर पानी पिला दिया जाए तो वह तुरंत मर जाता है?
जवाब- उत्तरी अमेरिका में पाया जाने वाला एक जानवर, जिसका नाम कंगारू रैट है, उसके साथ यही समस्या है कि उसे अगर पानी पिला दिया जाए तो उसकी मौत हो जाती है। यह एक प्रकार का चूहा होता है।

इसे भी पढ़ें
नर-मादा दोनों पिलाते हैं अपने बच्चे को दूध, बताओ ऐसा कौन सा जीव? UPSC Interview के ट्रिकी सवाल

भगवान राम ने कहां मनाई पहली दिवाली, हथिनी का गर्भकाल कितने दिनों का? IAS Interview के दिमाग हिलाने वाले सवाल

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos