करियर डेस्क. UPSC Prelims 2020 Preparation Tips, IAS Exam Tips In Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) यूपीएससी 4 अक्टूबर 2020 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 (UPSC Prelims 2020) आयोजित करेगा। हर साल यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकरण करते हैं, जिसमें से लगभग 10 हजार उम्मीदवार मुख्य के लिए योग्य होते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा थोड़ी कठिन होती है, लेकिन आप टाइम मैनेजमेंट, स्टडी प्लान और पूरा ध्यान लगाकर यूपीएससी की तैयारी कर लें तो आप यूपीएससी आईएएस परीक्षा में टॉप कर सकते हैं। अभी कोरोनावायरस महामारी के कारण सभी संस्थान ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं। सरकारी नौकरी में यूपीएससी की नौकरी को सबसे बेस्ट माना जाता है, ऐसे में अगर आप भी आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने का सपना देख रहे हैं, तो हम आपको बताएंगे कि यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए आपको किस तरह की स्ट्रेटेजी अपनानी चाहिए।