बिना पैनिक हुए करते रहें रिवीजन...UPSC प्रीलिम्स 2020 की घर बैठे तैयारी के 6 दमदार टिप्स

करियर डेस्क.  UPSC Prelims 2020 Preparation Tips,  IAS Exam Tips In Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) यूपीएससी 4 अक्टूबर 2020 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 (UPSC Prelims 2020) आयोजित करेगा। हर साल यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकरण करते हैं, जिसमें से लगभग 10 हजार उम्मीदवार मुख्य के लिए योग्य होते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा थोड़ी कठिन होती है, लेकिन आप टाइम मैनेजमेंट, स्टडी प्लान और पूरा ध्यान लगाकर यूपीएससी की तैयारी कर लें तो आप यूपीएससी आईएएस परीक्षा में टॉप कर सकते हैं। अभी कोरोनावायरस महामारी के कारण सभी संस्थान ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं। सरकारी नौकरी में यूपीएससी की नौकरी को सबसे बेस्ट माना जाता है, ऐसे में अगर आप भी आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने का सपना देख रहे हैं, तो हम आपको बताएंगे कि यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए आपको किस तरह की स्ट्रेटेजी अपनानी चाहिए।

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2020 9:15 AM IST

17
बिना पैनिक हुए करते रहें रिवीजन...UPSC प्रीलिम्स 2020 की घर बैठे तैयारी के 6 दमदार टिप्स

4 अक्टूबर को परीक्षा है ऐसे में उम्मीदवारों के पास तैयारी के लिए 1 महीने से कम ही समय है। इस समय का उपयोग सही तरीके से किया जाए तो किसी के लिए भी प्री परीक्षा निकालना मुश्किल नहीं होगा। उम्मीदवारों का अब एक शानदार प्लान की जरूरत है और कुछ टिप्स की जिनको फॉलो कर वो अच्छे से आखिरी समय में प्री परीक्षा की तैयारी कर सकें। 

 

यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा के लिए टिप्स (Tips for UPSC Civil Services Prelims Exam) 
 

27

सिलेबस की एक चेकलिस्ट तैयार करें

 

अधिकतर उम्मीदवारों ने सिलेबस पूरा कर लिया होगा या होने वाला होगा, लेकिन फिर भी उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे एक बार सिलेबस की एक चेकलिस्ट बनाकर चेक कर लें कि कई उनसे कोई टॉपिक छूट तो नहीं रहा है। सिलेबस को पूरा करना बेहद जरूरी है अगर आपका सिलेबस और उसके सभी टॉपिक्स आप पूरा कर चुके होंगे तो एग्जाम में हर सवाल का जवाब आपके पास हो सकता है। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के सिलेबस को अपने आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया है। यूपीएससी आईएएस परीक्षा का सिलेबस आप upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

37

करेंट अफेयर्स पर करें फोकस

 

करेंट अफेयर्स एक ऐसा सेक्शन है जिसकी आप कितनी भी तैयारी कर लें कुछ न कुछ छूट ही जाता है। करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए सबसे जरूरी है न्यूज से जुड़े रहना, इसके लिए आप न्यूजपेपर के अलावा वेबसाइट्स पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। किसी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन ऑन कर आप सबसे पहले खबरें पढ़ सकते हैं। इसके अलावा साप्ताहिक करेंट अफेयर्स पर नजर डाल सकते हैं। आपको जरूरी बातों पर ध्यान देने की आदत भी बनानी चाहिए। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से बड़ी संख्या में प्रश्न शामिल होते हैं।

47

पिछले साल के पेपर्स की लें मदद

 

पिछले साल के पेपर्स लगभर हर परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित होते हैं। उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वो पिछले 5 साल के पेपर्स को सॉल्व करें, इससे उनका अच्छा रिवीजन भी होगा और मिसिंग टॉपिक्स भी पता चल जाएंगे। जब आप पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों के साथ अभ्यास करेंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि किन विषयों को गहराई से कवर किया जाना है। आपको कम महत्वपूर्ण विषयों के बारे में भी पता चल जाएगा। पेपर पैटर्न को समझने के लिए पिछले पेपर के कम से कम दस साल हल करने की कोशिश करें। इससे आपको अपने समय-प्रबंधन कौशल को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी।

57

इस समय रिवीजन पर ही करें फोकस, नोट्स रट डालें

 

कम समय और परीक्षा नजदीक है ऐसे में नए टोपिक न पढ़ें और सिर्फ रिवीजन चालू रखें। यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस विशाल और विस्तृत है ऐसे में अपने बनाए छोटे-छोटे नोट्स को रिवाइज करते रहें। आपको उन सभी चीजों को भी संशोधित करना चाहिए जो आप कई बार सीखते हैं। हमेशा याद रखें अभ्यास एक आदमी को परिपूर्ण बनाता है। 

67

मॉक टेस्ट सबसे जरूरी

 

मॉक टेस्ट किसी भी एग्जाम की तैयारी को टेस्ट करने के लिए सबसे मददगार होता है। हर सप्ताह 3-4 मॉक टेस्ट दें, इससे आपकी तैयारी का टेस्ट भी हो जाएगा और जो पहली बार एग्जाम दे रहे हैं उनको एग्जाम के पैटर्न के बारे में भी अच्छे से पता चल जाएगा। मॉक टेस्ट में जिन सवालों के जवाब गलत निकले उन पर ध्यान दें।
 

 

(Demo Pic)

77

यूपीएससी में नकारात्मक अंकन का ध्यान रखें

 

उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 / 3rd अंक की नकारात्मक अंकन है। ऐसे में आपको गलत उत्तरों को चिह्नित नहीं करने पर ध्यान देना चाहिए। मॉक टेस्ट को हल करने से आपको अपने नकारात्मक अंक को सीमित करने में भी मदद मिलेगी।

 

हमें उम्मीद है कि दिए गए सभी टिप्स आपके काम आएंगे और आप, बिना कंट्रोल खोए पैनिक हुए संयमित रहकर तैयारी करते रहेंगे।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos