मैं तुम्हारी बहन के साथ भाग जाऊं तो क्या करोगे? IAS इंटरव्यू में अधिकारी ने शख्स से पूछ डाला ऐसा सवाल

करियर डेस्क. IAS इंटरव्यू सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम चरण है। प्री, मेंस और उसके बाद इंटरव्यू होता है। इस चरण के बाद,कैंडीडेट्स को सिविल सेवा में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है। IAS प्रीलिम्स और IAS मेंस की परीक्षा बाद IAS साक्षात्कार के बारे में कैंडीडेट्स के मन में काफी सारी बातें चल रही होती हैं। इंटरव्यूवर किस तरह का सवाल पूछ बैठे इस बारे में सोच कर कई कैंडीडेट्स नर्वस रहते हैं। कुछ तो इंटरव्यू में जाने के बाद इंटरव्यूवर को फेस करने में ही नर्वस हो जाते हैं। ऐसे में वह सिविल सर्विस परीक्षा इंटरव्यू क्रैक नही कर पाते। IAS साक्षात्कार पैनल में विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल किये जाते हैं और इस पैनल की अध्यक्षता एक UPSC सदस्य करता है। IAS साक्षात्कार का कोई निश्चित प्रारूप या पैटर्न नहीं होता है और साक्षात्कार पैनल,तकनीकी,शैक्षणिक और गैर-अकादमिक क्षेत्रों से भी उम्मीदवारों से प्रश्न पूछने के लिए स्वतंत्र होता है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के आत्मविश्वास बढाने के लिए पूर्व में इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवालों और उनके जवाब को शेयर कर रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2021 6:21 AM IST / Updated: Jan 19 2021, 11:52 AM IST
110
मैं तुम्हारी बहन के साथ भाग जाऊं तो क्या करोगे? IAS इंटरव्यू में अधिकारी ने शख्स से पूछ डाला ऐसा सवाल

जवाब- प्‍लेट

210

इस सवाल का जवाब है: मई शहर का नाम है।
 

310

उत्तर: डिनर, रात का खाना

410

जवाब- Z के कुल 9 बच्‍चे हैं।

510

जवाब- वो बच्‍चा 1947 से पहले पैदा हुआ था. उस वक्‍त लाहौर नहीं बसा था। इसलिए वो भारतीय ही होगा।

610

जवाब- दोनों में सिर्फ T का फर्क होता है।
 

710

जवाब- माइकल

810

जवाब- Wrong

910

उत्तर: कमरा नंबर तीन, क्योंकि तीन साल से भूखे, शेर अब तक मर चुके होंगे।

1010

उत्तर: मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos