पति अगर जबरदस्ती 4 बच्चे पैदा करने को कहे, तो क्या करेंगी? महिला से IAS इंटरव्यू में पूछा गया पर्सनल सवाल

करियर डेस्क:  आपने लोगों को कहते सुना होगा कि आईएएस की परीक्षा पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। लिखित परीक्षा में तो एक बार पास हो सकते हैं, लेकिन इसके इंटरव्यू (IAS Interview) में पूछे गए सवालों का जवाब अच्छे-अच्छों के पास नहीं होता। कई बार सवाल होते ही इतने ट्रिकी हैं कि लोगों को आसान से जवाब नहीं सूझता। यहां आपसे पहेली, रिजनिंग, लॉजिक के सवाल पूछे जाते हैं,, जोक सुनाने को भी कहा जा सकता है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू के बाद ही नौकरी हाथ में आती है। इंटरव्यू बोर्ड विभिन्न मामलों पर उम्मीदवार के विचार जानने की कोशिश करता है। बोर्ड उससे कई सवाल पूछता है और जॉब के लिए उसका एप्टीयूड जांचता है। आज हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू के कुछ सुपर ट्रिकी सवाल खोजकर लाए है, जिन्हें सुनकर किसी का भी दिमाग चकरा सकता है।क्या आप ऐसे सवालों का जवाब देने चाहेंगे?

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2021 1:07 PM
110
पति अगर जबरदस्ती 4 बच्चे पैदा करने को कहे, तो क्या करेंगी? महिला से IAS इंटरव्यू में पूछा गया पर्सनल सवाल

जवाब: आंख

210

जवाब: सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उसके खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही, पत्नी को समझाने की कोशिश भी करूंगा, ताकि हमारा रिश्ता फिर से संभल जाए।

310

जवाब: एल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइडर को पीने से शरीर में नर्व सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है। सैनिटाइजर में एल्कोहल होने के कारण पूरी बोतल पीने पर व्यक्ति को नशा भी चढ़ सकता है। इसके अलावा लो ब्लड शुगर, कोमा और दौरे भी बढ़ सकते हैं।
 

410

जवाबः ये सवाल एक महिला कैंडिडेट से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया- पहले उन्हें (पति को) समझाउंगी कि ये ठीक नहीं है। फिर भी अगर वो नहीं माने तो मैं राइट टू रिजेक्ट अधिकार से उन्हें न बोल दूंगी।

510

जवाब: लालच। एक बार किसी को लालच चढ़ जाए तो ये बढ़ता जाता है।

610

जवाब: जब चींटियां खाने की खोज में निकलती हैं तो सबसे आगे वाली मुखिया चींटी चलते समय ( Pheronomas) रयासन छोड़ती चलती है, जिससे पीछे वाली चींटियां उसी को सूंघते हुए आगे बढ़ती जाती हैं और चींटियां कतार में चलती दिखती हैं।
 

710

जवाब: 11.30

810

जवाब: क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था।

910

जवाब: प्यास।

1010

जवाब: कमरे में बैठा व्यक्ति दृष्टिहीन है और वो ब्रेल लिपी से पढ़ रहा है। यह लिपि अंधेरे में भी पढ़ी जा सकती है क्योंकि इसके लिए उंगलियों का इस्तेमाल किया जाता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos