भोपाल. आज वर्ल्ड हेल्थ डे है। इस मौके पर हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बता रहें हैं जिसे करने के बाद आप लाखों रुपए के पैकेज में देश के अवाला विदेश में भी नौकरी कर सकते हैं। कोर्स का नाम है ऑक्यूपेशनल थैरेपी। भारत में इसकी शुरुआत भारत में 1950 में हुई थी, लेकिन आज भी इस क्षेत्र में थैरेपिस्ट की संख्या कम है। ऑक्यूपेशनल थैरापी का संबंध शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों की देखभाल से है। इसमें उनकी रोकथाम, देखभाल और पुनर्वास पर ध्यान दिया जाता है। शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर लोगों की देखभाल करने वाले प्रोफेशनल को ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट कहा जाता है। 27 अक्टूबर को विश्व ऑक्यूपेशनल थैरेपी जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।