करियर डेस्क. बीते एक साल से भी अधिक समय से कोरोना महामारी का गाइड लाइन का पालन करते हुए छोटे बच्चे अपने घरों में हैं। कोरोना के कारण स्कूल भी बंद हैं और ऑनलाइन पढ़ाई हो रही हैं। ऐसे में बच्चे मेंटल और इमोशनल रूप से अपने आपको कमजोर महसूस करने लगे हैं। बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। पैरेंट्स घर में ही अपने बच्चों को कैसा माहौल दें कि बच्चे खुश रहें और उनके मेंटल हेल्थ पर भी असर नहीं पड़े। आइए जानते हैं बच्चों का कैसे ध्यान रखें।