जया प्रदा ने कहा कि धर्मेंद्र की इस आदत से तो कभी-कभार उनसे डर भी लगता था लेकिन धर्मेंद्र का फ्लर्ट हमेशा हेल्दी होता था। जया प्रदा ने धर्मेंद्र के साथ ऐलान-ए-जंग, पापी देवता, गंगा तेरे देश में, शहजादे, कुंदन, न्यायदाता जैसी कई फिल्मों में काम किया है।