आमिर खान की बेटी आयरा ने हॉट अंदाज में मनाया अपना बर्थडे, देखें सेलिब्रेशन की 10 तस्वीरें

मुंबई. आमिर खान  (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने अपना 25वां जन्मदिन परिवार और खास दोस्तों के साथ बढ़े ही हॉट एंड बोल्ड अंदज में सेलिब्रेट किया। उनके बर्थडे सेलिब्रेसन की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हो रही सभी फोटोज में आयरा बिकिनी में नजर आ रही है। दरअसल, उन्होंने अपना जन्मदिन स्विमिंग में मौज-मस्ती करते हुए मनाया। उन्होंने पूल में मस्ती करते कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है, जिसमें कुछ तो उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे है और कुछ उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है। नीचे देखें आयरा खान के बर्थडे सेलिब्रेशन कुछ हॉट फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2022 11:53 AM
110
आमिर खान की बेटी आयरा ने हॉट अंदाज में मनाया अपना बर्थडे, देखें सेलिब्रेशन की 10 तस्वीरें

आपको बता दें कि आयरा खान के बर्थडे सेलिब्रेशन में आमिर खान के अलावा उनकी दोनों एक्स पत्नी रीना दत्ता और किरण राव भी मौजूद थी। वहीं उनका बेटा आजाद भी इस मौके पर कूल मूड में नजर आया। 

210

सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि आयरा खान ने बिकिनी में अपने बर्थडे केक कट किया, इस दौरान उनका छोटा भाई आजाद और मां रीना दत्ता मौजूद थे। 

310

बेटी आयरा खान के बर्थडे पर पापा आमिर खान बेटे आजाद के साथ शर्टलेस नजर आए। वहीं, आयरा की मां रीना दत्ता भी दिखी, जिन्हें अब पहचान पाना मुश्किल होता है।

410

बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान आयरा खान खान पूल में अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे को गले लगाती नजर आई। दोनों काफी खुश दिख रहे थे।

510

आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव भी आयरा खान के जन्मदिन उत्सव में शामिल हुई। इस दौरान दोनों पूल में पोज देती नजर आई।

610

सामने आई एक फोटो में देखा जा सकता है कि पूल में आयरा खान को ब्वॉयफ्रेंड ने कसकर गले लगा रखा है और साथ में कई दोस्त भी दिख रहे है।

710

ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ आयरा खान ने बिकिनी में फोटोज क्लिक करवाए। इस दौरान उनके साथ दोस्त भी थे।

810

आयरा खान अपनी दोस्त के साथ बिकिनी में पोज देती नजर आई। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

910

आपको बता दें कि आयरा खान, आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी है। आयरा अपनी मां के साथ ही रहती है।

1010

आयरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। डिप्रेशन से जूझ चुकी आयरा को अब एक नई बीमारी ने घेर लिया है।

 

ये भी पढ़ें
क्या इतना गया गुजरा है बॉलीवुड, साउथ स्टार महेश बाबू की बात सुन हिला हिंदी सिनेमा, जानें क्या कुछ बोल गए

इतने हजार करोड़ में बनी Avatar The Way Of Water, हैरान करता है हर एक विजुअल, इस दिन होगी मूवी रिलीज

Prithviraj के लिए अक्षय कुमार ने वसूली मोटी रकम, संजय दत्त-मानुषी छिल्लर सहित इनको मिली इतनी फीस

PHOTOS: रियल लाइफ में बेहद बोल्ड है साउथ एक्ट्रेस नमिता, कभी खुलेआम की थी एक शख्स से Kiss की डिमांड

सिर्फ1 डायलॉग के लिए शोले के सांभा को लगाने पड़े इतने चक्कर, जब असलियत आई सामने तो उड़ गए थे होश

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos