एंटरटेनमेंट डेस्क. ये तो सभी जानते हैं कि आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान ( Ira Khan) की सगाई हाल ही में ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ हुई है। आयरा अभी भी अपनी एंगेजमेंट की यादों में ही खोई हुई हैं। उन्होंने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई से जुड़ी कुछ नई फोटोज शेयर की है, जिसमें वे कभी डांस करते तो कभी अपने छोटे भाई आजाद राव को गले लगाती नजर आ रही हैं। एक फोटो में वे मंगेतर नूपुर को किस भी करती दिख रही हैं। शेयर की फोटोज में आयरा बेहद खुश के साथ मस्ती के मूड में भी नजर आ रही हैं। नीचे देखें आयरा खान की सगाई की नई PHOTOS...
आपको बता दें कि आयरा खान की सगाई में पूरा खान परिवार इकट्ठा हुआ था। इस मौके पर आमिर खान की दोनों एक्स पत्नियां रीना दत्ता और किरण राव भी मौजूद थी।
26
सगाई में जहां आयरा खान ने जमकर डांस किया वहीं, आमिर खान की एक्स पत्नी किरण राव भी मस्ती के मूड में नजर आई। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि किरण डांस करती दिख रही हैं।
36
आयरा खान ने अपनी सगााई पार्टी को जमकर एन्जॉय किया। उन्होंने खूब मस्ती की और साथ ही जमकर थिरकती भी नजर आई।
46
आपको बता दें कि आयरा खान और नूपुल शिखरे एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। दोनों की रिलेशनशिप की जानकारी परिवारवालों के भी थी।
56
आयरा खान अक्सर नूपुर के साथ वाली फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती रहती है। इन फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि दोनों के बीच काफी स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप हैं।
66
आपको बता दें कि भले ही आमिर खान ने अपनी दोनों पत्नियों से तलाक ले लिया हो लेकिन उनके बच्चों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है।