आमिर खान की बेटी आइरा ने बिकिनी पहन पूल में लगाई डुबकी, देखें कुछ हॉट तस्वीरें

Published : Apr 25, 2022, 12:50 PM IST

मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। आइरा ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बिकिनी पहने पूल में कातिलाना पोज देती नजर आ रही हैं। आइरा खान की इस पूल पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आमिर खान की बेटी आइरा का ये अंदाज देख लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक ने पूछा- अब कहां है इनका हिजाब..

PREV
18
आमिर खान की बेटी आइरा ने बिकिनी पहन पूल में लगाई डुबकी, देखें कुछ हॉट तस्वीरें

तस्वीरों में आइरा खान ब्लैक बिकिनी पहने अपने कुछ दोस्तों के साथ पूल में पार्टी करती नजर आ रही हैं। एक फोटो में आइरा फ्रेंड के साथ पोज दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने गॉगल भी पहन रखा है। 

28

वहीं एक अन्य फोटो में आइरा अपनी फ्रेंड के साथ बात करती दिख रही हैं। एक और फोटो में आइरा के साथ एक मेल फ्रेंड भी है, जिसे वो कुछ खिलाती दिख रही हैं। आइरा की इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

38

एक शख्स ने लिखा- मौलाना का फतवा आता ही होगा। वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा- तुम्हारा हिजाब कहां है? एक और शख्स बोला- मेहंदी किसकी शादी के लिए लगाई है आइरा। 

48

एक ने कमेंट करते हुए लिखा- इनके लिए बुरका नहीं है क्या, क्योंकि ये एक सेलेब्रिटी की बेटी हैं। ये चाहें तो कुछ भी दिखा सकती हैं, लेकिन आम आदमी को बुरका पहनना जरूरी है। शर्मनाक।

58

आइरा खान ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हम भी स्विमवेयर मॉडल बन सकते हैं। पूल में उतरने की कोई वजह, खास कर इस गर्मी में। बता दें कि आइरा खान लंबे समय से नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर कई बार स्पॉट हो चुके हैं। 

68

आइरा खान आमिर खान की पहली बीवी रीना की बेटी हैं। रीना से आमिर के दो बच्चे आइरा और जुनैद हैं। आमिर ने दूसरी शादी किरण राव से की थी, लेकिन अब उनका तलाक हो चुका है। आमिर का एक बेटा आजाद राव सरोगेसी से हुआ है। आमिर और किरण राव का 2021 में तलाक हो गया। 

78

आइरा खान के ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखर सेलिब्रिटी फिटनेस कोच हैं। वो आमिर खान से लेकर सुष्मिता सेन तक को ट्रेनिंग दे चुके हैं। बता दें कि वेलेंटाइन डे के दिन  आइरा ने सोशल मीडिया पर ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ कुछ फोटोज शेयर की थीं।

88

आइरा खान का इंटरेस्ट एक्टिंग की बजाय डायरेक्शन फील्ड में है। 2019 में आइरा ने एक प्ले डायरेक्ट किया था, जिसका नाम यूरिपिड्स मेडिया था। इसमें क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच लीड रोल में नजर आई थीं।

ये भी देखें : 

ब्वॉयफ्रेंड की बांहों में खोई दिखी आमिर खान की बेटी, शेयर कीं नुपुर शिखरे के साथ रोमांटिक PHOTOS
Aamir Khan के सामने ही उनकी बेटी ने ब्वॉयफ्रेंड को किया Kiss, फैमिली के साथ यूं सेलिब्रेट किया Chirstmas

Recommended Stories