लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के दौरान आमिर खान ने लिए गोल-गप्पे के मजे, फैंस कर रहे फनी कमेंट

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'लाल सिंह चड्ढा'(lal singh chaddha) के प्रमोशन में बिजी हैं। मूवी का ट्रेलर 29 मई को रिलीज होगा। इस बीच आमिर खान ने मीडिया के लिए लाल सिंह चड्ढा का स्पेशल ट्रेलर लॉन्च किया।  मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने जुहू स्थित पीवीआर में इसका आयोजन किया। इस दौरान वो सबके साथ गोल गप्पे का भी मजा लिए। आइए नीचे देखते हैं आमिर का गोल गप्पा खाते हुए तस्वीरें...

Nitu Kumari | Published : May 28, 2022 9:02 AM IST
16
लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के दौरान आमिर खान ने लिए गोल-गप्पे के मजे, फैंस कर रहे फनी कमेंट

आमिर खान रियल लाइफ में बेहद सिंपल और सरल है। जहां भी जाते हैं एक महफिल सी जम जाती है। शनिवार को आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा'का ऑफिशियल ट्रेलर लॉन्च करने से पहले मीडिया कर्मियों के लिए स्पेशल ट्रेलर इवेंट का आयोजन किया।

26

जुहू के पीवीआर में मीडिया पर्सन को मूवी का ट्रेलर दिखाया गया। इस दौरान आमिर खान पीवीआर के बाहर गोल-गप्पे का मजा लेते हुए नजर आएं।

36

व्हाइट टी-शर्ट, पिंक ओपन शर्ट के साथ ब्लैक डिजाइनर पैजामा में वो काफी स्मार्ट लग रहे थे। आंखों पर चश्मा आमिर को और भी परफेक्ट बना रहा था।
 

46

वहीं आमिर और करीना कपूर (Kareena kapoor) अभिनित मूवी के ट्रेलर लॉन्च करने को लेकर निर्माताओं ने बड़ी तैयारी की है। इस फिल्म का ट्रेलर आईपीएल फिनाले के दिन होगा। यानी 29 मई को मूवी का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा।

56

आमिर खान को गोल गप्पा खाने का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। फैंस को उनका ये अंदाज पसंद आ रहा है। तो कुछ लोग फनी कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'इतनी देर में तो मैं 10 खा जाता।' वहीं, एक फैंस ने लिखा,'ऐसा लग रहा आमिर खान पहली बार गोल गप्पा खा रहे हैं।'

66

वहीं, जिन लोगों ने ट्रेलर को पहले देख लिया है जिसमें एक नाम ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू का है उन्होंने कहा कि 'लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर शानदार है। आमिर खान, वाउ आपने कमाल कर दिया। करीना कपूर खान स्टनिंग लग रही हैं। लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर सोशल मीडिया पर सभी रिकॉर्ड्स तोड़ देने वाला है।' अब आमिर के फैंस को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है।

और पढ़ें:

बीड़ी फूंकते हुए नम्रता मल्ला ने करवाया बोल्ड फोटोशूट, स्मोक को लेकर दी अपनी राय तो फैंस ने लिए मजे

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया हैं बेहद ग्लैमरस, सेक्स से लेकर एडल्ट मूवी तक...प्राइवेट लाइफ को लेकर खोले कई राज

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos