लगान @20: अब ऐसी दिखने लगी आमिर खान की हीरोइन, बढ़ गया वजन भी, फिल्में छोड़ अब यहां है बिजी

Published : Jun 15, 2021, 11:08 AM IST

मुंबई. डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ( Ashutosh Gowariker) की फिल्म लगान की रिलीज को 20 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 15 जून, 2001 को रिलीज हुई थी। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में आमिर खान और ग्रेसी सिंह लीड रोल में थे। बता कि ग्रेसी ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके पहले वे टीवी शोज में काम करती थी। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म करीब 66 करोड़ रुपए की कमाई की थी। बता दें कि टीवी शो अमानत (Ammanat) से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली ग्रेसी सिंह ने फिल्म लगान के लिए टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया था। हालांकि, कुछ फिल्मों में काम करने के बाद वे अचानक गायब हो गई। फिर उन्होंने दोबारा टीवी की दुनिया का रुख किया। 2015 से वे टीवी शो संतोषी मां में नजर आ रही है। वैसे, आपको बता दें कि ग्रेसी सिंह के लुक में भी काफी चेंज आ गया है। अब उनका वजन बढ़ गया है, जिससे उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है, नीचे पढ़े...

PREV
18
लगान @20: अब ऐसी दिखने लगी आमिर खान की हीरोइन, बढ़ गया वजन भी, फिल्में छोड़ अब यहां है बिजी

ग्रेसी ने बॉलीवुड में एंट्री तो बहुत ही शानदार की लेकिन धीरे-धीरे उनका करियर बी-ग्रेड फिल्मों और टीवी पर आकर रूक गया। आज वो लाइमलाइट से पूरी तरह दूर है।

28

ग्रेसी ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं मेहनत कर सकती हूं, चापलूसी नहीं। फिल्म इंडस्ट्री की खेमेबाजी मुझे समझ नहीं आती। रोल हासिल करने के लिए प्रोड्यूसर के पास जाना, पार्टी अटैंड करना, ये सब मुझे पंसद नहीं था। मुझे पता ही नहीं चला कि कब मेरे पास काम आना बंद हो गया।

38

फिल्मों में गुंजाइश न देखते हुए उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना लीं और दोबारा टीवी पर एंट्री कीं। उन्होंने संतोषी मां शो में लीड रोल प्ले किया। इससे उन्हें पहचान मिली। ग्रेसी सिंह ने 2009 में डांस अकादमी शुरू की थी, जहां वे डांस सिखाती है।

48

ग्रेसी ने 1997 में टीवी शो अमानत से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। कुछ टाइम बाद ही उन्हें फिल्मों के ऑफर्स आने लगे। हम आपके दिल में रहते हैं के बाद उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म लगान में काम किया और ग्रेसी की करियर चल पड़ा।

58

ग्रेसी ने अजय देवगन के साथ गंगाजल (2003) में काम किया लेकिन छोटा रोल होने की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ। फिर वे मुन्नाभाई MBBS (2004) में दिखीं लेकिन ग्रेसी को इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ। जिसके चलते उन्होंने तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, मलयालम, कन्नड़, मराठी जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया, लेकिन सफलता कहीं नहीं मिली।

68

ग्रेसी का जन्म 20 जुलाई 1980 को नई दिल्ली में हुआ था। उनके पिता स्वर्ण सिंह और मां वरजिंदर सिंह चाहती थीं कि वे इंजीनियर बनें। ग्रेसी ने पढ़ाई तो की, लेकिन मॉडलिंग में आ आईं। क्लासिकल डांस में ट्रेंड ग्रेसी को उसके बाद टीवी सीरियल और फिल्मों में काम मिला।

78

बचपन से ही ग्रेसी का रुझान अध्यात्म की तरफ था। बॉलीवुड में असफलता के बाद  उन्होंने ग्लैमर की इस दुनिया से दूरी बना ली थी। वे ब्रह्माकुमारी से जुड़ गई हैं । वे हर साल ब्रह्माकुमारी जाती हैं। वहां आयोजित होने वाले अध्यात्म कार्यक्रमों से जुड़ती हैं। कई बार वहां होने वाले समारोहों में भरतनाट्यम भी करती हैं। 

88

40 साल की ग्रेसी ने अभी तक शादी नहीं की है। उन्होंने मुस्कान, ये है जिंदगी, चंचल, देशद्रोही, देख भाई देख, डेंजरस इश्क, कयामत ही कयामत सहित कुछ साउथ की फिल्मों में भी काम किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories