Lagaan @21: पाकिस्तान से महज इतने किलोमीटर दूर खौफ के साए में बंजर जमीन पर शूट हुई थी फिल्म

Published : Jun 15, 2022, 06:15 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) और ग्रेसी सिंह ( Gracy Singh) की फिल्म लगान (Lagaan) की रिलीज को 21 साल पूरे हो गए है। डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) की फिल्म 15 जून, 2001 को रिलीज हुई थी। खबरों की मानें तो इस फिल्म को उस वक्त की सबसे महंगी इंडियन फिल्म कहा जाता है। इस फिल्म से जुड़ी एक सच्चाई ये भी है कि इसपर करन जौहर और आदित्य चोपड़ा जैसे प्रोड्यूसर भी अपना पैसा लगाने के लिए तैयार नहीं थे और फिर आखिरकार आमिर ने इसे प्रोड्यूसर किया। बता दें कि इस फिल्म को पाकिस्तान से महज 70 किलोमीटर की दूरी पर शूट किया गया था और उस दौरान ज्यादातर कलाकार बहतु ज्यादा खौफ में थे। फिल्म के 21 साल पूरे होने पर आपको इससे जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे है, जिन्हें जानने के बाद आप चौंक जाएंगे।नीचे पढ़ें फिल्म लगान से जुड़े कुछ अनसुने तथ्य...

PREV
17
Lagaan @21: पाकिस्तान से महज इतने किलोमीटर दूर खौफ के साए में बंजर जमीन पर शूट हुई थी फिल्म

आपको बता दें कि फिल्म लगान की शूटिंग भुज में हुई थी। इसको उस जमीन पर शूट किया गया था, जो भूकंप की वजह से बंजर हो गई थी। इस फिल्म की शूटिंग में डायरेक्टर बहुत अड़चनों का सामना करना पड़ा था। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर करीब 66 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

27

लगान को जहां शूट किया था वो जगह पाकिस्तान से महज 70 किलो मीटर की दूरी पर थी। 50 डिग्री तापमान, रेतिली हवा और संसाधनों की कमी के चलते फिल्म को बमुश्किल शूट करने में करीब 3 साल से ज्यादा का समय लगा था।

37

आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्ट आशुतोष गोवारिकर की पीठ में चोट लग गई थी और डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट का सजेशन दिया था। लेकिन फिल्म की शूटिंग पहले ही काफी डिले हो रही थी इसलिए उन्होंने कई दिनों तक सेट पर लेटे-लेटे ही डायरेक्शन का काम किया था। 

47

इस फिल्म में बॉलीवुड के साथ कुछ ब्रिटिश कलाकारों ने भी काम किया था। इतना ही नहीं फिल्म के लिए उन्होंने हिंदी भी सीखी थी। आपको जानकर हैरान होगी रैचेल शैली  और पॉल ब्लैकथॉर्न  ने लंदन के एक इंस्टीट्यूट से 6 महीने का हिंदी सीखने का कोर्स किया था। 

57

फिल्म लगान से करीब 300 लोग जुड़े थे और शूटिंग के दौरान इतने लोगों के रहने की व्यवस्था भुज में होना मुश्किल था। इसलिए टीम के लिए एक बिल्डिंग किराए पर ली गई थी और पूरे 6 महीने के लिए टीम यहीं रही थी। 

67

फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण सीन था क्लाइमैक्स और इसे करीब 10 हजार लोगों की भीड़ के साथ शूट करना था। इतने लोगों को मैनेज करना क्रू के लिए आसान नहीं था। वहीं, शूट में शामिल इन लोगों के कपड़े और खाने की व्यवस्था भी प्रोडक्शन टीम द्वारा मैनेज की गई थी। 

77

एक हैरान करने का फैक्ट यह भी है कि जब आशुतोष गोवारिकर ने आमिर खान को फिल्म की कहानी सुनाई थी वो उनपर बुरी तरह से भड़क गए थे। फिर कुछ महीने बाद उन्होंने दोबारा आमिर से संपर्क किया था और वो फिल्म के राजी हो गए थे। 

 

ये भी पढ़ें

बोल्ड-सेक्सी 'द फैमिली मैन' की जोया बनी इंटरनेट सेंसेशन, मचा रही ग्लैमरस लुक से सनसनी, PHOTOS

सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी वो 5 बातें जिनके बारे में शायद ही कोई जानता हो, 1 फैक्ट तो चौंका देगा सबको

कौन है वो TV एक्ट्रेस, जिसे 5 बार 'इश्कबाजी' में मिला धोखा, अब 43 की उम्र में 10 साल छोटे शख्स से की सगाई

ड्रग्स केस में ऐसे फंसे ये सेलेब्स कि कई का करियर ही बैठ गया, स्टार किड्स को भी खूब झेलनी पड़ी बदनामी

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories