150 करोड़ से ज्यादा के 3 बंगले और गांव में 125 बीघा जमीन, जानें कितने अमीर हैं आमिर खान

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) 56 साल के हो चुके हैं। 14 मार्च, 1965 को मुंबई में जन्मे आमिर खान करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। आमिर फिल्म में फीस लेने के बजाय प्रॉफिट शेयरिंग पर यकीन करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान फिल्म के प्रॉफिट में 70% हिस्सा लेते हैं। यही वजह है कि आमिर बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। बात करें आमिर की प्रॉपर्टी की तो वेबसाइट नेटवर्दियर के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 180 मिलियन डॉलर (1314 करोड़ रुपए) है। इतना ही नहीं उनकी सालाना इनकम (21 मिलियन डॉलर) करीब 153 करोड़ के आसपास है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2021 6:33 AM IST / Updated: Mar 14 2021, 12:08 PM IST

18
150 करोड़ से ज्यादा के 3 बंगले और गांव में 125 बीघा जमीन, जानें कितने अमीर हैं आमिर खान

बॉलीवुड के दो और खान्स की तरह आमिर खान भी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। हालांकि उनकी फीस भले ही सलमान, शाहरुख से कम हो लेकिन फिल्म की प्रॉफिट शेयरिंग में काफी बड़ा हिस्सा लेते हैं। आमिर के पास अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में 75 करोड़ के बंगले के अलावा मुंबई के फ्रीडा अपार्टमेंट में 65 करोड़ का घर भी है। आमिर का ये घर 5 हजार स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है।
 

28

लग्जरी बंगले की बात करें तो आमिर खान के पास पंचगनी (महाराष्ट्र) में भी करीब 15 करोड़ का बंगला है। यह 2 एकड़ में फैला हुआ है। आमिर खान अक्सर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अपना बर्थडे यहीं सेलिब्रेट करते हैं। 

38

इसके अलावा यूपी के हरदोई से 40 किलोमीटर दूर शाहाबाद कस्बे के नजदीक उनका पुश्तैनी गांव अख्तियारपुर है। यहां खेत और बाग-बगीचे मिलाकर उनकी करीब 125 बीघा जमीन है। कहा जाता है कि यहां आमिर खान के 22 मकान हैं, जिनकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है। यहां के लोग बताते हैं कि आमिर सिर्फ 1 बार बचपन में ही यहां आए थे। उनके भाई फैजल खान जरूर आते रहते हैं। 
 

48

आमिर के दादा जाफर हुसैन खान के तीन बेटे बाकर हुसैन खान, नासिर हुसैन खान और ताहिर हुसैन खां हरदोई से 40 किलोमीटर दूर स्थित शाहाबाद कस्बे वाले पुश्तैनी मकान में एक साथ रहते थे। 50 के दशक में नासिर हुसैन मुंबई चले गए और कामयाब प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बन गए। 

58

इससे पहले नासिर हुसैन शाहाबाद नगरपालिका में काफी समय तक सेक्रेट्री भी रहे। यहां से जाने के बाद उन्होंने ताहिर हुसैन को अपने पास बुला लिया। वहीं, आमिर और फैजल पैदा हुए, तबसे यहां से उनका नाता टूट-सा गया है।

68

आमिर खान के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास BMW 7 सीरिज (1.2 करोड़), रेंज रोवर (1.74 करोड़), बेंटले कांटिनेंटल फ्लाइंग स्पर (3.10 करोड़), रॉल्स रॉयस कूपे (बुलेटप्रूफ) (4.6 करोड़), मर्सिडीज बेंज एस600 Guard (10.50 करोड़) जैसी लग्जरी कारें हैं। मर्सिडीज बेंज एस600 Guard बुलेटप्रूफ और बॉम्बप्रूफ कार है। इन कारों की कुल कीमत 21 करोड़ से भी ज्यादा है।

78

आमिर खान फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी तगड़ी कमाई करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो एक ब्रैंड के विज्ञापन के लिए 4 करोड़ चार्ज करते हैं। सत्यमेव जयते के हर एक एपिसोड के लिए आमिर खान को 3 करोड़ रुपए मिले थे। 2018 में आमिर खान ने मोबाइल कंपनी वीवो से एक डील की थी, जिसके मुताबिक एक साल के लिए उन्हें 15 करोड़ रुपए दिए गए थे।

88

इसके अलावा भी उनके पास कई लग्जरी चीजें हैं। आमिर खान के मुंबई वाले घर में लगा फर्नीचर Furlenco (premium furniture) है। इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। आमिर खान बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं, जो किसी अवॉर्ड फंक्शन में नहीं जाते और ना ही मीडिया से बेवजह बात करते हैं। उन्होंने लंदन के मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में अपना मोम का पुतला लगवाने से भी मना कर दिया था।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos