अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में जमकर नाचे थे अमिताभ और जया, 12 साल बाद सामने आईं रेयर PHOTOS

मुंबई. अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी के 12 साल पूरे हो चुके हैं। शादी के दौरान उनकी बहुत कम फोटोज ही सभी को देखने के लिए मिली थी। इनकी शादी  20 अप्रैल 2007 को हुई थी। लेकिन इनकी फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें अमिताभ-जया और और बेटी श्वेता नंदा जमकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन फोटोज को डिजाइनर अबुजानी संदीप खोसले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 22, 2019 7:03 AM IST / Updated: Aug 22 2019, 12:55 PM IST
15
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में जमकर नाचे थे अमिताभ और जया, 12 साल बाद सामने आईं रेयर PHOTOS
इन फोटोज में दिखाई दे रहा है कि अमिताभ-जया बच्चन को नाचता देख ऐश्वर्या राय का रिएक्शन तो देखते ही बनता है। इस दौरान उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं था। (फोटो सोर्स: अबुजानी संदीप खोसला इंस्टाग्राम)
25
अभिषेक-ऐश्वर्या राय की शादी में डिजाइनर अबुजानी संदीप खोसला के डिजाइन किए गए ड्रेस को बच्चन परिवार ने पहना था। इन्हें तैयार करने में तीन महीनों का वक्त लगा था। (फोटो सोर्स: अबुजानी संदीप खोसला इंस्टाग्राम)
35
फेमस डिजाइनर अबुजानी संदीप खोसला ने इंडस्ट्री में अपने 33 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अभिषेक-ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी के साथ पिछले दिनों श्वेता बच्चन की शादी की तस्वीरें भी शेयर की थीं। (फोटो सोर्स: अबुजानी संदीप खोसला इंस्टाग्राम)
45
ऐश्वर्या, अभिषेक से उम्र में 3 साल बड़ी हैं लेकिन इनकी उम्र इनके प्यार के बीच कभी नहीं आई। दोनों ने जमाने की परवाह ना करते हुए एक-दूसरे से साथ सात फेरे लेने की ठानी और अब दोनों की एक बेटी अराध्या है। (फोटो सोर्स: अबुजानी संदीप खोसला इंस्टाग्राम)
55
दोनों स्टार्स का प्यार फिल्म गुरु के दौरान परवान पर चढ़ा था, जो कि 2007 में शादी में तबदील हो गया था। बता दें, अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में बहुत कम लोग ही आए थे। इनमें खास रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हो किए गए थे, जिसे माइक्रो वेडिंग भी कहा जाता है। (फोटो सोर्स: अबुजानी संदीप खोसला इंस्टाग्राम)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos