8 साल की बेटी आराध्या की खातिर ये काम नहीं करेंगे अभिषेक बच्चन, बताया क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

मुंबई. कोरोना काल अभी भी कम नहीं हुआ है। दुनियाभर में इस वायरस का प्रकोप अभी भी जारी है। रोज हजारों लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत की स्थिति की बात करें तो यहां भी वायरस का असर कम नहीं हुआ है। देश में रोज कई लोगों की जान इस वायरस की वजह से जा रही है। हालांकि, लॉकडाउन में ढील दी जा चुकी है फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घर से कम ही बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अभिषेक बच्चन का एक इंटरव्यू सामने आया है, जो उन्होंने हाल ही में दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने बेटी आराध्या को लेकर एक खास बात भी शेयर की।

Asianet News Hindi | Published : Jun 28, 2020 6:04 AM IST / Updated: Jul 03 2020, 10:01 AM IST

19
8 साल की बेटी आराध्या की खातिर ये काम नहीं करेंगे अभिषेक बच्चन, बताया क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

अभिषेक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्मों में बोल्ड सीन नहीं करने की वजह से वह कई प्रोजेक्ट्स गंवा चुके हैं। उन्होंने नो-इंटिमेट सीन ऑन-स्क्रीन पॉलिसी के बारे में खुलकर बात की, जिसका वह कई सालों से पालन कर रहे हैं।

29

उन्होंने कहा कि वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे उनकी बेटी आराध्या असहज महसूस करे। उन्होंने कहा- 'मैं ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहता जिसे देखकर मेरी बेटी थोड़ी भी असहज हो और मुझसे सवाल करे कि यहां क्या चल रहा है।

39

उन्होंने बताया- मैं अपने निर्देशकों से भी प्रोजेक्ट्स साइन करने से पहले कह देता हूं कि अगर कोई ऐसा सीन है जिसमें बहुत इंटिमेट सीन्स हैं तो मैं करने को तैयार नहीं हूं। आपके पास विकल्प है। अभिषेक ने बताया कि उन्होंने बोल्ड सीन नहीं करने की वजह से कई प्रोजेक्ट गंवा दिए हैं। हालांकि, उन्हें अपने फैसले पर जरा भी अफसोस नहीं है।

49

उन्होंने कहा कि अगर इंटिमेट सीन निर्देशक की कहानी का एक जरूरी हिस्सा है तो वह खुशी से प्रोजेक्ट्स से पीछे हट जाते हैं। इसका उन्हें कोई पछतावा नहीं है क्योंकि मेरा अलग नजरिया होता है और निर्माता-निर्देशक का अपना नजरिया होता है। अगर वह उस पर कोई समझौता नहीं करना चाहते तो मैं उनका सम्मान करता हूं। यह पूरी तरह से ठीक है। 

59

बता दें कि अभिषेक की वेब सीरीज ब्रीदः इनटू द शैडोज में अमित साध एक बार फिर सीनियर इंस्पेक्टर कबीर सावंत की भूमिका में दिखेंगे। 10 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार इसी सीरीज में नित्या मेनन और सयामी खेर भी नजर आएंगे। 

69

अभिषेक ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर बताया था- '1998 में मैं और राकेश ओम प्रकाश मेहरा अपना करियर एक साथ शुरू करने वाले थे। उनके निर्देशन में वह काम करने वाला थे। हालांकि उन्हें लॉन्च करने वाला कोई नहीं मिला। इसके लिए उन्होंने कई बार कोशिश की। एक घटना को याद करते हुए बताया कि उन्होंने कितने निर्माताओं और निर्देशकों के चक्कर लगाए और लोगों से फिल्म में काम करने, बॉलीवुड में एक्टिगं के लिए कई लोगों से कहा। इसके बाद दोनों ने खुद ही कुछ करने का विचार बनाया और फिल्म 'समझौता एक्स्प्रेस' पर काम शुरू किया। हालांकि वो फिल्म कभी बन नहीं सकी।

79

अभिषेक ने बताया था- मैंने डेड मैन वॉकिंग फिल्म देखने के बाद फिल्मों में काम करने के बारे में सोचा था। मेरी लाइफ में एक दौर ऐसा भी आया, जब चार साल तक फिल्में नहीं चलीं। वो दौर नरक की तरह था। सबकी अपनी जर्नी होती है। हमें किसी और की जर्नी को जज नहीं करना चाहिए। यकीकन उस दौर का सामना करना काफी कठिन था। हालांकि मैं सभी फिल्मों का हिस्सा बनकर भी खुश था क्योंकि यह भी करोड़ों लोगों के लिए सपने की तरह ही होता है। कम से कम मुझे फिल्मों में काम करने का मौका तो मिला। कई लोगों को तो एक फिल्म करने में पूरी जिंदगी घिस जाती है।

89

एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था- जब शुरुआत में उन्होंने असफलता का सामना किया तो वह अपने कमरे के आइने पर खुद के बारे में लिखी बुरी खबरों की कटिंग लगाया करते थे। अपने करियर के शुरुआती तीन साल अभिषेक ने कम ही सफलता देखी। इस मौके को याद करते हुए उन्होंने कहा था- जब एक के बाद एक फिल्मे फ्लॉप हो रही थी तो उस वक्त उनका घर से निकलने का मन भी नहीं करता था।

99

वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अनुराग बसु की फिल्म 'लूडो' में काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर और पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे। इसके अलावा वे फिल्म 'बिग बुल' में भी काम कर रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि वह शेयर दलाल हर्षद मेहता का किरदार निभा रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos